Hindi

मुहूर्त ट्रेडिंग में फायदा होता है या नुकसान, देख लीजिए ये आंकड़ा

Hindi

मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है

शेयर बाजार में दीपावली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। इस दिन स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी रहती है, लेकिन शाम को सिर्फ एक घंटे के लिए खोला जाता है, जो मुहूर्त ट्रेडिंग कहलाता है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग क्या है

इस बार 1 नवंबर, 2024 को BSE और NSE पर शाम 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक होगा। मुहूर्त ट्रेडिंग पर प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा।

Image credits: Freepik@bramjanssens
Hindi

मुहूर्त ट्रेडिंग में क्या खरीद-बेच सकते हैं

स्पेशल सेशन में इक्विटी यानी स्टॉक, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग जैसे कई सेगमेंट में ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत कब हुई थी

मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत 1957 में BSE पर हुई थी। इसे गुजराती और मारवाड़ी लोगों ने शुरू किया था। NSE पर 1992 में आया। तब से बीएसई-एनएसई पर 1 घंटे मुहूर्त ट्रेडिंग होती है।

Image credits: Freepik@shamira
Hindi

पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग में कैसा था बाजार

पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 354.77 अंक (0.55%) उछलकर 65,259.45 और निफ्टी 100.20 अंक बढ़कर 19,525.55 के लेवल पर बंद हुआ था। 5 साल में हर बार बाजार बढ़त में रहा है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

5 साल में मुहूर्त ट्रेडिंग का आंकड़ा

2023 में सेंसेक्स 354.77 अंक (0.55%) की बढ़त, 2022 में सेंसेक्स 525 अंक (0.88%), 2021 में 295 (0.49%), 2020 में 195 (0.45%) और 2019 में 192 (0.49%) बढ़कर बंद हुआ था।

Image credits: Getty
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

DIWALI SPECIAL STOCKS : लाइफ हो जाएगी सेट, दिवाली पर खरीद लें 15 शेयर!

दिवाली पर दिल्ली में Gold महंगा, जानें आपके शहर में आज सोने का रेट

Today Stocks : आज दिवाली पर इन 2 शेयर से रहें दूर, 5 देंगे गुड न्यूज!

कुबेर का खजाना हैं 10 STOCKS...मुहूर्त ट्रेडिंग में झमाझम बरसेगा पैसा!