शेयर बाजार में दीपावली पर मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा है। इस दिन स्टॉक एक्सचेंज में छुट्टी रहती है, लेकिन शाम को सिर्फ एक घंटे के लिए खोला जाता है, जो मुहूर्त ट्रेडिंग कहलाता है।
इस बार 1 नवंबर, 2024 को BSE और NSE पर शाम 6 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक होगा। मुहूर्त ट्रेडिंग पर प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5.45 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक रहेगा।
स्पेशल सेशन में इक्विटी यानी स्टॉक, कमोडिटी डेरिवेटिव्स, करेंसी डेरिवेटिव्स, इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस और सिक्योरिटीज लेंडिंग और बॉरोइंग जैसे कई सेगमेंट में ट्रेडिंग कर सकते हैं।
मुहूर्त ट्रेडिंग की शुरुआत 1957 में BSE पर हुई थी। इसे गुजराती और मारवाड़ी लोगों ने शुरू किया था। NSE पर 1992 में आया। तब से बीएसई-एनएसई पर 1 घंटे मुहूर्त ट्रेडिंग होती है।
पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 354.77 अंक (0.55%) उछलकर 65,259.45 और निफ्टी 100.20 अंक बढ़कर 19,525.55 के लेवल पर बंद हुआ था। 5 साल में हर बार बाजार बढ़त में रहा है।
2023 में सेंसेक्स 354.77 अंक (0.55%) की बढ़त, 2022 में सेंसेक्स 525 अंक (0.88%), 2021 में 295 (0.49%), 2020 में 195 (0.45%) और 2019 में 192 (0.49%) बढ़कर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।