Business News

Elon Musk की भारत यात्रा टलने से मायूस हुईं ये कंपनियां, जानें कारण

Image credits: Wikipedia

अब कब भारत आएंगे एलन मस्क

एलन मस्क का भारत दौरा टल गया है, जिससे टेस्ला की एंट्री भी कम से कम इस साल के अंत तक पोस्टपोन हो गई है। मस्क इसी साल के अंत तक अब भारत आ सकते हैं।

Image credits: Getty

एलन मस्क अभी भारत क्यों नहीं आ रहे

दुनिया में टेस्ला की सेल्स में गिरावट हुई है। 23 अप्रैल को कंपनी अपने नतीजे जारी करने वाली है। जहां एलन मस्क को निवेशकों के सवालों के जवाब देने हैं। इसलिए मस्क का भारत दौरा टला है।

Image credits: social media

एलन मस्क का न आने का असर

एलन मस्क का भारत न आने के फैसले से कई कंपनियां मायूस हो गई हैं। भले ही उन्होंने साल के अंत में आने की संभावन जताई है लेकिन वर्तमान दौरा टलने से कई कंपनियों पर असर हो सकता है।

Image credits: Getty

एलन मस्क के न आने से असर क्यों

कई भारतीय कंपनियां टेस्ला के लिए काफी वक्त से काम कर रही हैं।भारत में Tesla का प्लांट लगने से इन कंपनियों की अच्छी-खासी ग्रोथ हो सकती है लेकिन अब इसमें देरी से उन्हें मायूसी हुई है

Image credits: Wikipedia

मस्क की यात्रा टलने से इन पर असर

एलन मस्क की यात्रा टलने से जिन कंपनियों पर असर पड़ने वाला है, उनमें संवर्धन मदरसन, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, सोना बीएलडब्लू प्रिसीशन, Varroc Engineering और बॉश ग्रुप हैं।

Image credits: Getty

टेस्ला प्रोजेक्ट में देरी से इन कंपनियों पर भी असर

कई कंपनियां ऐसी हैं, जिन्हें टेस्ला की मांग बढ़ने से फायदा मिलने की उम्मीद है। इनमें मेटल-माइनिंग कंपनी हिंडाल्को, स्टील कंपनी गुडलक इंडिया, टेक हार्डवेयर Valiant कम्यूनिकेशन है।

Image credits: Getty

टेस्ला प्लांट से इन कंपनियों को क्या लाभ

अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में अपने प्लांट लगाती है तो इन सभी कंपनियों के लिए डिमांड बढ़ेगी और जबरदस्त मुनाफा हो सकता है।

Image credits: Getty