एलन मस्क का भारत दौरा टल गया है, जिससे टेस्ला की एंट्री भी कम से कम इस साल के अंत तक पोस्टपोन हो गई है। मस्क इसी साल के अंत तक अब भारत आ सकते हैं।
दुनिया में टेस्ला की सेल्स में गिरावट हुई है। 23 अप्रैल को कंपनी अपने नतीजे जारी करने वाली है। जहां एलन मस्क को निवेशकों के सवालों के जवाब देने हैं। इसलिए मस्क का भारत दौरा टला है।
एलन मस्क का भारत न आने के फैसले से कई कंपनियां मायूस हो गई हैं। भले ही उन्होंने साल के अंत में आने की संभावन जताई है लेकिन वर्तमान दौरा टलने से कई कंपनियों पर असर हो सकता है।
कई भारतीय कंपनियां टेस्ला के लिए काफी वक्त से काम कर रही हैं।भारत में Tesla का प्लांट लगने से इन कंपनियों की अच्छी-खासी ग्रोथ हो सकती है लेकिन अब इसमें देरी से उन्हें मायूसी हुई है
एलन मस्क की यात्रा टलने से जिन कंपनियों पर असर पड़ने वाला है, उनमें संवर्धन मदरसन, सुप्रजीत इंजीनियरिंग, सोना बीएलडब्लू प्रिसीशन, Varroc Engineering और बॉश ग्रुप हैं।
कई कंपनियां ऐसी हैं, जिन्हें टेस्ला की मांग बढ़ने से फायदा मिलने की उम्मीद है। इनमें मेटल-माइनिंग कंपनी हिंडाल्को, स्टील कंपनी गुडलक इंडिया, टेक हार्डवेयर Valiant कम्यूनिकेशन है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर एलन मस्क की कंपनी टेस्ला भारत में अपने प्लांट लगाती है तो इन सभी कंपनियों के लिए डिमांड बढ़ेगी और जबरदस्त मुनाफा हो सकता है।