Hindi

भारत के तीसरे सबसे अमीर शख्स की बेटी हैं रोशनी

शिव नाडर की बेटी रोशनी भारत की सबसे सफल बिजनेसवुमन में शामिल हैं। रोशनी HCL टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन हैं।

Hindi

28 साल की उम्र में HCL की सीईओ बनीं रोशनी

HCL टैक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन 38 साल की रोशनी नाडर मल्होत्रा 28 साल की उम्र में कंपनी की सीईओ बन गई थीं।

Image credits: instagram
Hindi

पिता शिव नाडर की इकलौती संतान

रोशनी अपने पिता शिव नाडर और किरण नाडर की इकलौती संतान हैं। रोशनी की स्कूली पढ़ाई दिल्ली के वसंत वैली स्कूल से हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

रोशनी ने विदेश से ली MBA की डिग्री

रोशनी ने नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से कम्युनिकेशन में ग्रैजुएशन किया। उन्होंने केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA की डिग्री ली। रोशनी ट्रेंड क्लासिकल म्यूजिशियन भी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

84 हजार करोड़ से ज्यादा की मालकिन हैं रोशनी

रोशनी नाडर की कुल नेटवर्थ 84000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। रोशनी शिव नाडर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं। इस ट्रस्ट ने कई स्कूल-कॉलेज बनवाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

टीवी सीरिज प्रोड्यूस कर चुकी हैं रोशनी

रोशनी HCL की कमान संभालने के साथ ही वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशनिस्ट भी हैं। उन्होंने एनिमल प्लैनेट और डिस्कवरी के लिए 'द ब्रिंक' टीवी सीरीज प्रोड्यूस की है।

Image credits: instagram
Hindi

2009 में रोशनी ने इनसे की शादी

रोशनी नाडर की शादी 2009 में शिखर मल्होत्रा से हुई। दोनों की पहली मुलाकात शादी से 10 साल पहले हुई थी। तब शिखर होंडा कार कंपनी में बतौर डिस्ट्रिब्यूटर काम करते थे।

Image credits: instagram
Hindi

रोशनी के पति HCL हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन

शादी के बाद रोशनी के पति शिखर मल्होत्रा भी HCL से जुड़ गए। शिखर मल्होत्रा फिलहाल HCL हेल्थकेयर के वाइस चेयरमैन हैं। साथ ही नाडर फैमिली की स्कूल चेन के CEO हैं।

Image credits: instagram
Hindi

दो बच्चों की मां हैं रोशनी नाडर

रोशनी नाडर के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम अरमान और छोटे का जहान है। उनके बड़े बेटे का जन्म 2013 में जबकि छोटे का 2017 में हुआ।

Image credits: instagram
Hindi

दुनिया की 100 ताकतवर महिलाओं में आ चुका रोशनी का नाम

रोशनी नाडर 2020 में फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में 55वें नंबर पर थीं।

Image credits: instagram

ये हैं देश के 9वें सबसे अमीर शख्स की बेटी, फिल्मों में कर चुकीं काम

जानें कितनी अमीर है अंबानी की छोटी बहू, राधिका के पास इतनी दौलत

7 साल में इतना बदल गया अनंत अंबानी का लुक, दिखने लगे ऐसे

ये हैं भारत के 10 सबसे धनवान लोग, अकूत दौलत के मालिक