Business News

G20: 700 शेफ बनाएंगे 400 पकवान, जानें मेहमानों के लिए क्या रहेगा खास?

Image credits: Social Media

दिल्ली में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू

G20 समिट के लिए दिल्ली में मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। 9-10 सितंबर को जी20 की बैठक भारत मंडपम में होगी।

Image credits: Getty

700 शेफ बनाएंगे मेहमानों के लिए 400 से ज्यादा पकवान

विदेशी मेहमानों के लिए 700 शेफ का स्टाफ खाना बनाएगा। इस दौरान मेहमानों के लिए 400 से ज्यादा पकवान बनाए जाएंगे।

Image credits: Getty

विदेशी डिशेज के साथ बनेंगे देसी व्यंजन

इतना ही नहीं, सभी राष्ट्र प्रमुखों को विदेशी डिशेज के साथ ही देसी अनाजों से बने व्यंजन भी परोसे जाएंगे। इनमें ज्वार-बाजरा, रागी, कोदो-कुटकी से बने पकवान रहेंगे।

Image credits: Getty

मेहमानों को परोसे जाएंगे मोटे अनाज के खास व्यंजन

मेहमानों को खासतौर पर मोटे अनाज के खास व्यंजन परोसे जाएंगे। इनमें कुट्टू के नूडल्स, रागी के डिम सम, मिलेट्स से बनी सुशी जैसे पकवानों का लुत्फ मेहमान उठाएंगे।

Image credits: Getty

भारत मंडपम में होगा मेहमानों के लिए खास इंतजाम

G20 समिट के वेन्यू यानी 'भारत मंडपम्' में मेहमानों के लिए ब्रेकफास्ट, लंच, हाई टी और डिनर का इंतजाम भी फाइव स्टार होटलों से आए शेफ की टीम ही करेगी।

Image credits: Wikipedia

नॉनवेज पसंद करने वालों के लिए भी खास इंतजाम

मेहमानों के लिए वेज के साथ ही नॉनवेज फूड भी होगा। नॉनवेज पसंद करने वालों क लिए खासतौर पर जापान से ऑक्टोपस और सालमन मछली बुलवाई गई है।

Image credits: Getty

मेहमानों को परोसे जाने वाले भोजन की होगी जांच

G20 में शामिल होने वाले मेहमानों को परोसे जाने वाले भोजन की जांच बेहद बारीकी से की जाएगी। इसके लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं, जो खाने की जांच करेंगे।

Image credits: Getty

खाने की जांच के लिए 18 फूट सेफ्टी ऑफिसर

दिल्ली के 18 होटलों में इस्तेमाल किए जा रहे कच्चे खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र करने के लिए 18 फूड सेफ्टी ऑफिसर तैनात किए गए हैं। ये सभी नमूने लेकर खाने की लैब टेस्टिंग करेंगे।

Image credits: Getty

लैब टेस्टिंग के बिना नहीं बनेगा कोई फूड

24 घंटे में कच्चे खाद्य पदार्थों की रिपोर्ट आने के बाद ही खाद्य सामग्री का उपयोग खाना पकाने में किया जाएगा। लैब टेस्टिंग के बिना किचन में कोई भी फूड नहीं पकाया जाएगा।

Image credits: Getty