रेमंड ग्रुप के गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, रेमंड ग्रुप की 3 कंपनियों ने नवाज मोदी को बोर्ड से बाहर कर दिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेके इन्वेस्टर्स, रेमंड कंज्यूमर केयर और स्मार्ट एडवाइजरी एंड फिनसर्व ने नवाज मोदी सिंघानिया को अपने बोर्ड से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
नवाज को जून, 2015 में जेके इन्वेस्टर्स का डायरेक्टर बनाया गया था। अक्टूबर, 2017 में स्मार्ट एडवाइजरी एंड फिनसर्व और दिसंबर, 2020 में रेमंड कंज्यूमर केयर के बोर्ड में रखा था।
रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनी रेमंड ने अभी तक नवाज मोदी को बोर्ड से बाहर करने का प्रपोजल नहीं रखा है, लेकिन जल्द ही इस पर भी कोई फैसला आ सकता है।
बोर्ड से हटाए जाने पर नवाज मोदी ने कहा-जबसे मैंने सिंघानिया की काली करतूतों की पोल खोलनी शुरू की है, तबसे मेरे साथ गलत हो रहा है। पहले मारपीट की और अब कंपनी से निकाल दिया।
बता दें कि रेमंड ग्रुप के चेयरमैन गौतम सिंघानिया ने 13 नवंबर, 2023 को पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने का ऐलान किया था। उन्होंने X और इंस्टाग्राम पर एक लंबी पोस्ट लिखी थी।
पति गौतम सिंघानिया से अलग होने के लिए नवाज मोदी ने शर्त रखी थी कि उन्हें उनकी 11 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति में 75% हिस्सा चाहिए। हालांकि, इस पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।