Business News

कितनी संपत्ति के मालिक हैं पवन कल्याण, 14 करोड़ की तो सिर्फ CAR

Image credits: Social media

'पीठापुरम' से किस्मत आजमा रहे पवन कल्याण

साउथ के सुपरस्टार और जनसेना पार्टी के फाउंडर पवन कल्याण आगामी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में 'पीठापुरम' से किस्मत आजमा रहे हैं।

Image credits: Social media

2014 में पवन कल्याण ने बनाई खुद की जनसेना पार्टी

पवन कल्याण ने 2008 में अपने बड़े भाई भाई चिरंजीवी की पार्टी प्रजा राज्यम ज्वॉइन की थी। हालांकि, बाद में 2014 में उन्होंने खुद की 'जनसेना' पार्टी बना ली।

Image credits: Social media

164 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं पवन कल्याण

चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में पवन कल्याण ने अपनी संपत्ति की घोषणा की। इसके मुताबिक, उनके पास करीब 164 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।

Image credits: Social media

4 साल में पवन कल्याण की आय करीब 60 करोड़ रुपए

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पिछले 4 साल में पवन कल्याण की इनकम करीब 60 करोड़ रुपए रही है।

Image credits: Social media

पवन कल्याण के पास कितनी चल-अचल संपत्ति

पवन कल्याण के पास करीब 118.36 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है। इसके साथ ही वो करीब 46.17 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति के मालिक भी हैं।

Image credits: Social media

लग्जरी कारों के शौकीन हैं पवन कल्याण

चुनावी हलफनामे के मुताबिक, 'जनसेना' पार्टी के फाउंडर पवन कल्याण के पास 11 गाड़ियां हैं, जिनमें एक रेंज रोवर और एक हार्ले डेविडसन बाइक भी है। इन वाहनों की कुल कीमत 14 करोड़ रुपए है।

Image credits: iMDB

पवन कल्याण ने 16 साल में कीं 3 शादियां

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण ने 1997 से 2013 के बीच 16 साल में 3 शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी का नाम नंदिनी था, जिससे 1999 में उनका रिश्ता टूट गया।

Image credits: Social media

पवन कल्याण की दूसरी पत्नी का नाम रेनू देसाई

पवन कल्याण ने दूसरी शादी 2009 में रेनू देसाई से की। 3 साल बाद ही 2012 में पवन और रेनू अलग हो गए। रेनू देसाई से पवन को दो बच्चे बेटा अकीरा और बेटी आध्या हैं।

Image credits: Social media

पवन कल्याण ने अन्ना लेजनेवा से की तीसरी शादी

पवन कल्याण ने 2013 में तीसरी शादी विदेशी लड़की अन्ना लेजनेवा से की। रशियन मूल की अन्ना उसी साल बेटी पोलेना की मां बनीं। बाद में उन्होंने बेटे मार्क शंकर पवनोविच को जन्म दिया।

Image credits: Social media