बुधवार शाम Oracle Financial Services Software कंपनी ने 240 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। 7 मई तक पोर्टफोलियो में शेयर होने पर इसका फायदा मिलेगा।
10 साल पहले 2014 में भी Oracle Financial Services Software कंपनी अपने निवेशकों को प्रति शेयर 485 रुपए का डिविडेंड दे चुकी है।
Oracle Financial Services Software Ltd है। कंपनी के एक शेयर का भाव 7,000 रुपए से ज्यादा है। गुरुवार को शेयर 7,226 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है।
10 साल से कंपनी लगातार निवेशकों को डिविडेंड दे रही है। साल 2014- 485 रुपए, 2015- 180 रुपए, 2016- 100 रुपए, साल 2017 में 170 रुपए, साल 2018 में 130 रुपए का डिविडेंड दिया।
कंपनी ने साल 2020 में 180 रुपए, 2021 में 200 रुपए, 2022 में 190 रुपए, साल 2023 में 225 रुपए और इस साल 240 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है।
Oracle Financial Services Software Ltd Q4 का मुनाफा 479.3 करोड़ से बढकर 560 करोड़ हो गया है। कंपनी की इनकम 1,470.5 करोड़ से बढ़कर 1,642.4 करोड़ हो गई है।
Oracle Financial Services Software Ltd का EBITDA मुनाफा 650.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 734.4 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। EBITDA मार्जिन 44.3% से बढ़कर 44.7% पर आ गया है।