Business News

Personal Loan: कम ब्याज पर चाहिए पर्सनल लोन तो ट्राई 6 धांसू Tricks

Image credits: Getty

1. क्रेडिट स्कोर हाई रखें

कम ब्‍याज पर पर्सनल लोन के लिए क्रेडिट स्कोर हाई रखना होगा। क्रेडिट या सिबिल स्‍कोर 750 से अधिक होने पर कम ब्याज पर बैंक लोन देते हैं। इससे पता चला है आप लोन समय पर चुका देते हैं।

Image credits: Getty

2. को-बॉरोअर का क्रेडिट हाई रखें

अगर क्रेडिट स्‍कोर किसी वजह से कम है तो आप किसी व्यक्ति के साथ लोन ले सकते हैं। ऐसे में सह-उधारकर्ता (Co-Borrower) का क्रेडिट कार्ड मजबूत होना चाहिए, इससे लोन सस्ते मिल सकता है।

Image credits: Freepik

3. डेट-टू-इनकम रेश्‍यो

डेट-टू-इनकम रेश्‍यो (DTI) जितना कम होगा, सस्ता पर्सनल लोन मिलने का चांस भी उतना ही ज्यादा रहेगा। इससे पता चलता है कि आपकी इनकम कर्ज से ज्यादा है या कम।

Image credits: Getty

4. क्रेडिट कार्ड यूटिलाइजेशन रेशियो

क्रेडिट कार्ड यूटिलाइजेशन रेशियो को मैनेज कर सस्ता पर्सनल लोन पा सकते हैं। इसका मतलब कार्ड की लिमिट का महीने में कितना इस्तेमाल करते हैं। ज्यादा कार्ड यूज करने से CUR बढ़ता है।

Image credits: Freepik

5. बैंक वाइज चेक करें ब्याज दर

पर्सनल लोन लेने से पहले अलग-अलग बैंकों की ब्‍याज दर, प्रोसेसिंग चार्जेज चेक करे लें। ऐसा करने से जहां सबसे कम और सस्ता पर्सनल लोन मिल रहा है, उस बैंक को चुनें।

Image credits: Freepik

6. जरूरत के अनुसार रकम

जितनी रकम की जरूरत हो, उतना ही पर्सनल लोन में अप्लाई करें। इससे ब्याज कम चुकाना होगा। इसलिए अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर ही पर्सनल लोन के लिए आवदेन करें।

Image credits: Getty

नोट

पर्सनल लोन की ब्याज दर हर बैंक में अलग-अलग होती है, इसलिए जब भी लोन लेने का प्लान करें तो बैंक से एक बार पूरी डिटेल्स लेकर ही आगे बढें।

Image credits: Getty