Business News

PF Interest : कब तक आएगा पीएफ का पैसा, यहां चेक करें कंफर्म डेट

Image credits: Getty

पीएफ ब्याज का इंतजार

कर्मचारियों की सैलरी से हर महीने कटने वाले पीएफ के पैसे पर सरकार सालाना ब्याज देती है। सैलरीड प्रोफेशनल्स को EPF में FY2023-24 के ब्याज का रिटर्न का इंतजार है।

Image credits: Social media

पीएफ का पैसा कब तक आएगा

बीते वित्त वर्ष के लिए पीएफ पर मिलने वाला ब्याज कब तक खाते में ट्रांसफर होगा, इसका कोई आधिकारिक जवाब अब तक नहीं था लेकिन एक यूजर के सवाल पर EPFO ने जवाब दिया है।

Image credits: Getty

पीएफ ब्याज पर EPFO का जवाब

पीएफ ब्याज का पैसा कब तक आएगा? इस सवाल के जवाब पर EPFO ने कहा, 'प्रॉसेस पाइपलाइन में है, जल्द ही अकाउंट में पैसा दिखाई देगा। पूरा ब्याज क्रेडिट किया जाएगा।'

Image credits: Getty

PF पर कितना ब्याज मिलता है

मौजूदा समय में सैलरीड प्रोफेशनल्स को पीएफ पर सरकार 8.25 प्रतिशत का ब्याज दे रही है। इसी हिसाब से उनके खाते में पैसा आएगा।

Image credits: freepik

पीएफ का पैसा आने का समय

EPFO इस तरह का जवाब पहले भी दे चुका है लेकिन स्पष्ट नहीं हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएफ ब्याज आने में अभी दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है।

Image credits: Social media

PF Balance चेक कैसे करें

अपना पीएफ पासबुक ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। अकाउंट में ब्याज का पैसा आया है या नहीं, इसके लिए EPFO Portal पर जाकर आप लॉग-इन कर पासबुक में चेक कर सकते हैं।

Image credits: freepik

Missed Call से चेक करें पीएफ बैलेंस

अगर आप मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011- 22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद आपके पास एक SMS आएगा, जिसमें बैलेंस रिफ्लेक्ट होगा।

Image credits: Social media

SMS से चेक करें पीएफ बैलेंस

ईपीएफओ में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG (ENG की जगह कोई भी भाषा, उसका कोड लिखें) लिखकर 7738299899 पर मैसेज कर दें, कुछ सेकेंड्स में पीएफ बैलेंस SMS में आ जाएगा।

Image credits: Getty