भारतीय रुपए को डॉलर में बदलने पर कीमत ज्यादा नहीं आती लेकिन कई देश ऐसे हैं, जहां भारतीय रुपए की वैल्यू काफी ज्यादा हाई है। इनमें एक देश वियतनाम (Vietnam) भी है।
भारत के 1,000 भारतीय रुपए की कीमत भी काफी ज्यादा हो सकती हैं। जिससे आप वहां की खूबसूरत से खूबसूरत जगह जा सकते हैं, घूम सकते हैं, होटल में रह सकते हैं, लग्जरी लाइफ जी सकते हैं।
भारत के 1,000 रुपए की कीमत वियतनाम में 2,91,000 वियतनामी डोंग के बराबर है। इसका मतलब 30-35 हजार रुपए की वैल्यू ही करोड़ों में पहुंच जाएगी। इसका इस्तेमाल वहां अच्छे से कर सकते हैं।
अगर आप नए साल पर सस्ते में विदेश जाना चाहते हैं तो वियतनाम से अच्छा विकल्प नहीं ह सकता है। वहां कम पैसे ले जाकर अच्छी-खासी लाइफ एंजॉय कर जश्न मना सकते हैं।
वियतनाम में एक ठंडा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. इसे हालोंग बे भी कहा जाता है. इस पसंदीदा जगह का स्पेशल नाम 'बे ऑफ डिस्कवरिंग ड्रैगन' भी है।
वियतनाम की ये जगह इतना खास है कि यूनेस्को ने इसे दुनिया के विशेष स्थानों की लिस्ट में शामिल किया है। वियतनाम की राजधानी हनोई है। जहां टूरिस्ट खूब जाते हैं।
वियतनाम में वैसे तो कई जगह बेहद खूबसूरत और घूमने लायक हैं लेकिन इसके उत्तरी भाग में हुआ गियांग नाम का एक शहर भी है, जो पर्टयकों को खास रास आता है।