Hindi

ऐसी जगह जहां जाते ही करोड़पति बन सकते हैं भारतीय, होगी ऐश की जिंदगी !

Hindi

इस देश में बहुत ज्यादा है रुपए की वैल्यू

भारतीय रुपए को डॉलर में बदलने पर कीमत ज्यादा नहीं आती लेकिन कई देश ऐसे हैं, जहां भारतीय रुपए की वैल्यू काफी ज्यादा हाई है। इनमें एक देश वियतनाम (Vietnam) भी है।

Image credits: Pexels
Hindi

वियतनाम कितना पैसा लेकर जाना चाहिए

भारत के 1,000 भारतीय रुपए की कीमत भी काफी ज्यादा हो सकती हैं। जिससे आप वहां की खूबसूरत से खूबसूरत जगह जा सकते हैं, घूम सकते हैं, होटल में रह सकते हैं, लग्जरी लाइफ जी सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

1 हजार रुपए की वियतनाम में कीमत

भारत के 1,000 रुपए की कीमत वियतनाम में 2,91,000 वियतनामी डोंग के बराबर है। इसका मतलब 30-35 हजार रुपए की वैल्यू ही करोड़ों में पहुंच जाएगी। इसका इस्तेमाल वहां अच्छे से कर सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

नए साल पर जा सकते हैं वियतनाम

अगर आप नए साल पर सस्ते में विदेश जाना चाहते हैं तो वियतनाम से अच्छा विकल्प नहीं ह सकता है। वहां कम पैसे ले जाकर अच्छी-खासी लाइफ एंजॉय कर जश्न मना सकते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

वियतनाम में बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन

वियतनाम में एक ठंडा टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. इसे हालोंग बे भी कहा जाता है. इस पसंदीदा जगह का स्पेशल नाम 'बे ऑफ डिस्कवरिंग ड्रैगन' भी है।

Image credits: Pexels
Hindi

दुनिया का विशेष स्थान

वियतनाम की ये जगह इतना खास है कि यूनेस्को ने इसे दुनिया के विशेष स्थानों की लिस्ट में शामिल किया है। वियतनाम की राजधानी हनोई है। जहां टूरिस्ट खूब जाते हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

वियतनाम की पसंदीदा जगह

वियतनाम में वैसे तो कई जगह बेहद खूबसूरत और घूमने लायक हैं लेकिन इसके उत्तरी भाग में हुआ गियांग नाम का एक शहर भी है, जो पर्टयकों को खास रास आता है।

Image credits: Pexels

इकोनॉमी को भी पसंद आती है भाजपा की जीत, जानें 6 सबसे बड़े फैक्टर

राजस्थान की CM बन सकती है ये महिला लीडर, पास में गाड़ी तक नहीं

यहां रिटायरमेंट की उम्र में जॉब ढूंढ रहे बुजुर्ग, क्यों आई ऐसी नौबत?

चुनावी रिजल्ट के बाद जानें एमपी से राजस्थान तक आज सोने का नया रेट