Hindi

खास होते हैं इजराइल की महिला सैनिकों के जूते, यूनिफॉर्म होती है स्पेशल

Hindi

इजराइल की सेना में महिला सैनिक

दुनियाभर में 19 देश ऐसे हैं, जहां महिला सैनिक सीधी जंग में जाती हैं। इजराइल इनमें से एक है। इजरायल में महिला सैनिक काराकल, लायंस ऑफ द जॉर्डन और बार्डेलस बटालियन में शामिल हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली महिला सैनिक की वर्दी

इजरायली महिला सैनिकों के यूनिफॉर्म में आखिरी बार अगस्‍त 2023 में बदलाव हुआ। अब वर्दी के दो विकल्‍प मिलते हैं। सर्वे के बाद IDF ने बताया वे वर्दी में दो तरह के पैंट चुन सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली महिला सैनिक की वर्दी में बदलाव

इजराइल में महिलाओं की सेना में अब तक लड़ाकू सैनिक की भूमिका को देखते हुए वर्दी में भी बदलाव होते रहे हैं। उनके कंफर्ट को देखते हुए वर्दी तैयार की जाती है। इसमें ऑप्शन भी मिलते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजराइली महिला सैनिकों की वर्दी का विकल्प

इजराइल की महिला सैनिक को वर्दी में चुनने के दो विकल्प में पहला कार्गो पैंट की नियमित जोड़ी जिसमें लड़ाकू सैनिकों की तरह पैरों में जेब होती हैं, दूसरे पैंट में सिर्फ पीछ जेब होती है

Image credits: Getty
Hindi

इजराइल की वायुसेना-नौसेना में महिला सैनिक

इजराइली वायुसेना और नौसेना के सैनिक बेज रंग की वर्दी पहनते हैं। इसमें सामने की जेब वाली पैंट कोपिको, दो जेब वाली शर्ट या दो पिछली जेब वाली पैंट, एक जेब वाली शर्ट का विकल्‍प है।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायली महिला सैनिक कब चुनती हैं वर्दी का विकल्प

इजरायल की महिला सैनिकों के लिए वर्दी में अपना पसंदीदा विकल्‍प चुनने के लिए कोई खास नियम नहीं है। हर महिला सैनिक को भर्ती के दिन उसकी पसंद की वर्दी के तीन सेट दिए जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कौन सी महिला सैनिक वर्दी का विकल्प चुन सकती हैं

पहले से सेना में सेवा दे रहीं इजराइली महिला सैनिक वर्दी के विकल्‍पों को चुन सकती हैं। आईडीएफ सेवा में कम से कम 6 महीने बचे हैं तो भी पसंद की वर्दी का एक एक्स्ट्रा सेट ले सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इजरायली महिला सैनिक कौन से जूते पहनती हैं

IDF में महिला सैनिकों को जो जूते मिलते हैं वे सामान्य लड़ाकू जूते की लंबाई के तीन-चौथाई होते हैं। इजरायली सेना में इन जूतों को लड़कियों के जूते कहा जाता है। ये जूते मिनी वर्जन हैं।

Image credits: Getty
Hindi

किस वर्दी के साथ जूते पहन सकती हैं महिला सैनिक

इजराइल की महिला सैनिकों जो आईडीएफ में हैं उन्हें तीन चौथाई लंबाई के जूते दिए जाते हैं। इन जूतों को वे कार्गो पैंट और पीछे की जेब वाले पैंट दोनों के साथ कभी भी पहन सकती हैं।

Image credits: Getty

Israel की इस खूबसूरत मॉडल ने खाई हमास के खात्मे की कसम, उठाए हथियार

जानें हमास लड़ाकों की मौत के बाद उनकी बीवी-बच्चों का क्या होता है?

हमास पर इजराइल का अटैक, लगातार बढ़ रहा सोने का रेट, जानें आज का भाव

सुबह से लेकर शाम तक...जानें क्या खाते-पीते हैं इजराइल सेना के जवान