Hindi

संक्रांति से पहले खरीदने जा रहे Gold,जानें 1 हफ्ते में कितना हुआ महंगा

Hindi

78018 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंचा Gold

बीते हफ्ते यानी 4 जनवरी को सोना 77504 रुपए था, जो अब 78018 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

Image credits: instagram
Hindi

जानें हफ्तेभर में कितना महंगा हुआ सोना

यानी सोने के भाव में एक बार फिर उछाल देखने को मिल रहा है। हफ्तेभर में गोल्ड के दाम 514 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं।

Image credits: instagram
Hindi

12 महीने में 12800 रुपए महंगा हुआ Gold

2024 के 12 महीनों में सोने की कीमत 12,809 रुपए बढ़ी है। 1 जनवरी, 2024 को सोना 63352 रुपए था, जो 31 दिसंबर तक 76162 रुपए पर पहुंच गया।

Image credits: instagram
Hindi

2024 में सोने ने दिया 20% का रिटर्न

साल 2024 में गोल्ड ने करीब 20.22% का रिटर्न दिया। हालांकि, 2025 में सोने की कीमतों में और ज्यादा तेजी की उम्मीद है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सोने का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल

Gold के ऑलआइम हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 30 अक्टूबर, 2024 को बनाया था। तब सोना 79,681 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था।

Image credits: Pinterest
Hindi

जून, 2025 तक 85 हजार रुपए पहुंच सकता है सोना

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने की कीमतों में आगे भी तेजी बनी रहेगी और जून, 2025 तक ये 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच सकता है।

Image credits: social media
Hindi

हफ्तेभर में कितनी महंगी हुई चांदी

वहीं, एक हफ्ते में चांदी 2147 रुपए महंगी होकर 90268 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है। पिछले शनिवार को ये 88,121 रुपए थी।

Image credits: pinterest
Hindi

चांदी ने सालभर में दिया 17% रिटर्न

चांदी ने एक साल के दौरान करीब 17% का रिटर्न दिया है। 1 जनवरी, 2024 को चांदी 73395 रुपए थी, जो 31 दिसंबर को 86017 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई।

Image credits: pinterest
Hindi

चांदी का ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल

चांदी के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल की बात करें तो इसने 23 अक्टूबर 2024 को छुआ था। उस वक्त सिल्वर 99,151 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई थी।

Image credits: pinterest

हर शेयर पर होगी 2400 रुपए कमाई, गारंटी है लिखकर ले लो!

खूब सारा पैसा कमाने का गोल्‍डन चांस! मंडे से खुल रहे 5 IPO

हिट फॉर्मूला अपनाएं, चार लाख तक Income Tax टैक्स बचाएं, जानें कैसे

कम लगाएं, ज्यादा कमाएं...इन 7 शेयर में मौका है मौका!