Hindi

हर शेयर पर होगी 2400 रुपए कमाई, गारंटी है लिखकर ले लो!

Hindi

Kaynes Technology Share

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज में ग्रोथ कर रही कंपनी Kaynes Technology में दांव लगाने की सलाह दी है। यह शेयर फंडामेंटली काफी स्ट्रॉन्ग है।

Image credits: Getty
Hindi

Kaynes Technology कितनी मजबूत कंपनी

इस कंपनी की स्थापना 2008 में हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप 42,636.29 करोड़ रुपए है। यह स्मॉलकैप कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का काम करती है। कंपनी अच्छी मानी जाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

Kaynes Share Price

शुक्रवार, 10 जनवरी 1025 को Kaynes Technology के शेयर में 1.22% की गिरावट आई और यह 6,650 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

Kaynes Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल Kaynes शेयर खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 9,100 रुपए दिया है। इस हिसाब से शेयर 37% तक रिटर्न दे सकता है। मतलब हर शेयर पर 2,450 रु का मुनाफा हो सकता है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

Kaynes Tech शेयर से उम्मीद क्यों

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी देशकी सबसे तेजी से बढ़ती EMS है। इंडस्ट्री की ग्रोथ का फायदा उठाने के लिए FY25 की पहली छमाही में सुविधाओं में विस्तार किया है और आगे बढ़ रही है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

Kaynes Share Return

Kaynes के शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। तीन महीने में शेयर ने 20% से ज्यादा, छह महीने में 63%, एक साल में 156% और दो साल में 775% का रिटर्न दिया है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

Kaynes Share का 52 वीक हाई लेवल

इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 7,824.95 रुपए और 52 वीक लो लेवल 2,425 रुपए है। अभी यह शेयर रिकॉर्ड हाई से 17% तक नीचे कारोबार कर रहा है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@LKA

खूब सारा पैसा कमाने का गोल्‍डन चांस! मंडे से खुल रहे 5 IPO

हिट फॉर्मूला अपनाएं, चार लाख तक Income Tax टैक्स बचाएं, जानें कैसे

कम लगाएं, ज्यादा कमाएं...इन 7 शेयर में मौका है मौका!

दवा कंपनी ने दबाकर दिया रिटर्न, सालभर पहले 6 रुपए का शेयर, अब इतना हुआ