Hindi

जानें एक हफ्ते में कितना महंगा हुआ Gold, चांदी भी नहीं पीछे

Hindi

सोने की कीमतें एक बार फिर पकड़ रहीं रफ्तार

सोने की कीमतों में हल्की गिरावट के बाद अब एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। पिछले एक हफ्ते में सोना करीब 937 रुपए बढ़ चुका है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

हफ्तेभर पहले 69,663 रुपए पर था Gold

IBJA के मुताबिक 10 अगस्त को सोना 69,663 रुपए पर था, जो अब 18 अगस्त को 70,600 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

इस साल अब तक 7000 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ Gold

IBJA के मुताबिक, जनवरी से लेकर अब तक यानी इस साल सोना 7252 रुपए महंगा हो चुका है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

1 जनवरी को 63,352 रुपए था Gold

1 जनवरी 2024 को जहां सोने का दाम 63,352 रुपए था, वहीं अब ये 70,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सोने की कीमतों में गिरावट की गुंजाइश नहीं

भारत में त्योहारी सीजन के साथ ही दिवाली और उसके बाद नवंबर-दिसंबर में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इसके चलते गोल्ड की डिमांड और बढ़ेगी, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट मुश्किल है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

गोल्ड बार और सिक्के की डिमांड में आएगी तेजी

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के मुताबिक, दिसंबर 2024 तक ज्वैलरी के साथ ही गोल्ड बार और सिक्के की डिमांड बढ़ेगी। इसके चलते भी सोने के भाव में तेजी देखने को मिल सकती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

1 हफ्ते के दौरान चांदी की कीमत में 1250 रुपए का उछाल

यानी एक हफ्ते के दौरान चांदी की कीमत में करीब 1250 रुपए का उछाल आया है।

Image credits: Our own
Hindi

जानें सोने-चांदी का ऑलटाइम हाई

29 मई, 2024 को चांदी अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो पर थी। वहीं सोना 21 मई को 74,222 रुपए के साथ अपने ऑल टाइम हाई पर था।

Image credits: iSTOCK

1 के बना दिए 11 लाख, जानें किस फंड में इतने धांसू तरीके से बढ़ा पैसा

Ambani ने बेटे-बहू को गिफ्ट किया दुबई का आलीशान विला, जानें कीमत

इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को दें ये गिफ्ट, मिलेगी Financial Security

Ambani फैमिली ने डिविडेंड से कमाए 3322 करोड़, जानें परिवार की सैलरी