Hindi

पाकिस्तान की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, 1 का तो इस भारतीय से अफेयर

Hindi

1- मेहविश हयात (Mehvish Hayat)

मेहविश हयात ने 2012 में फिल्म 'मेरे कातिल मेरे दिलदार' से करियर की शुरुआत की। उन्हें पाकिस्तान का तमगा-ए-इम्तियाज मिल चुका है।

Image credits: Social media
Hindi

2- सबा कमर (Saba Qamar)

सबा कमर पाकिस्तान के साथ ही बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं। वो इरफान खान के साथ 'हिंदी मीडियम' में नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

3- सजल अली (Sajal Aly)

सजल अली भी पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उन्होंने 2009 में टीवी शो 'नादानियां' से करियर शुरू किया था।

Image credits: Social media
Hindi

4- माहिरा खान (Mahira Khan)

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान भी बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं। उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम किया है।

Image credits: Social media
Hindi

5- हानिया आमिर (Hania Aamir)

डिंपल क्वीन कहलाने वाली हानिया हामिर पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं। उन्होंने 2016 में फिल्म जानां से शुरुआत की। उनका नाम इन दिनों रैपर बादशाह से जुड़ रहा है।

Image credits: Social media
Hindi

6- सनम बलोच (Sanam Baloch)

पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली सनम बलोच ने टीवी सीरियल 'दास्तान' से करियर शुरू किया। वो कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

7- सनम सईद (Sanam Saeed)

लंदन में पैदा हुईं सनम सईद को 'जिंदगी गुलजार है' में उनके यादगार कशफ मुर्तजा के रोल के लिए जाना जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

8- इकरा अजीज (Iqra Aziz)

इकरा अजीज ने कम उम्र में ही करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने गुस्ताख इश्क, ताबीर, कुर्बान जैसे टीवी सीरियल में काम किया है।

Image credits: Social media
Hindi

9- सायरा यूसुफ (Syra Yousuf)

सायरा यूसुफ ने करियर की शुरुआत 2011 में टीवी सीरियल 'मेरा नसीब' से की। उन्होंने प्रोजेक्ट गाजी, चले थे साथ जैसी फिल्में की हैं।

Image credits: Social media
Hindi

10- ऐनी जाफरी

ऐनी जाफरी ने 2010 में टीवी सीरियल 'ड्रीमर्स' से करियर शुरू किया। 2013 में वो फिल्म 'मैं हूं शाहिद आफरीदी' में नजर आ चुकी हैं।

Image credits: Social media

बदबू सूंघने के पैसे तो कहीं भीख में मोटी रकम,दुनिया के 8 अजीबोगरीब JOB

खराब CIBIL स्कोर के बावजूद मिल जाएगा Loan, जानें कैसे

जानें किन वजहों से रिजेक्ट होता है PF क्लेम,भूल से भी न करें ये 7 गलती

आप भी हो गए साइबर क्राइम के शिकार, 8 स्टेप में ऐसे करें ऑनलाइन शिकायत