Business News

100 Cr से ज्यादा की संपत्ति का मालिक है भोले बाबा,4 करोड़ का तो आश्रम

Image credits: instagram

सूरज पाल के सत्संग में भगदड़ से गई 122 जानें

हाथरस के फुलरई गांव में 2 जुलाई को सत्संग के बाद मची भगदड़ में 122 लोगों की मौत हो गई। यहां सूरज पाल उर्फ भोलेबाबा का प्रवचन चल रहा था।

Image credits: social media

100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मालिक है सूरज पाल

बता दें कि नारायण साकार के नाम से मशहूर सूरज पाल 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का मालिक है। यूपी के मैनपुरी में स्थित उसके बिछुआ आश्रम की कीमत ही करीब 4 करोड़ से ज्यादा है।

Image credits: social media

बाबा और उसकी पत्नी के लिए रिजर्व हैं 6 बड़े कमरे

सूरज पाल मैनपुरी के आलीशान आश्रम में रहता है। यहां 6 बड़े कमरे उसके और उसकी पत्नी के लिए रिजर्व हैं। इस आश्रम में बिना अनुमति के कोई अंदर नहीं जा सकता।

Image credits: social media

बाबा के आश्रम में हरदम तैनात रहते हैं 80 सेवादार

सूरज पाल के इस आलीशान आश्रम में करीब 80 सेवादार हमेशा तैनात रहते हैं। लगभग 11 एकड़ में फैला ये आश्रम तीन साल पहले ही बना है।

Image credits: Social media

सीधे तौर पर सूरज पाल नहीं है 11 एकड़ में फैले इस आश्रम का मालिक

11 एकड़ में फैले इस आश्रम का मालिक सीधे तौर पर सूरज पाल नहीं है। ये राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट के नाम पर है। आश्रम के गेट पर निर्माण में दान देने वाले 200 लोगों की लिस्ट लगी है।

Image credits: social media

सूरज पाल बाबा का दावा- दान नहीं लेता एक भी रुपया

दान देने वालों की लिस्ट में सबसे ज्यादा ढाई लाख और सबसे कम 10 हजार का दान दिया गया है। हालांकि, सूरज पाल बाबा का दावा है कि वो एक रुपया भी दान नहीं लेता है।

Image credits: instagram

गुलाबी वर्दी में होते हैं बाबा के सेवादार

आश्रम से बाबा का काफिला निकलते ही गाड़ी के पीछे सेवादारों की फौज चलती है। ये बाबा को सिक्योरिटी देते हैं। बाबा की फौज में शामिल ये सेवादार हमेशा गुलाबी रंग की ड्रेस में होते हैं।

Image credits: social media

हाथरस वाले बाबा के काफिले में चलती हैं 25-30 गाड़ियां

हाथरस वाले बाबा के काफिले में 25-30 गाड़ियां चलती हैं वहीं, बाबा फॉर्च्यूनर से चलता है। बाबा के आश्रम में 80 लोग सेवादार के रूप में बिना पैसे के निशुल्क सेवा करते हैं।

Image credits: social media