Hindi

कहां से कपड़े खरीदती हैं नीता अंबानी, वो डिजाइनर जो देते हैं रॉयल लुक

Hindi

नीता अंबानी का स्टाइलिश लुक

मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी अपनी स्टाइल और रॉयल लुक के लिए जानी जाती हैं। इन दिनों छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियों में जुटी हैं। उनका फैशन सेंस कमाल का है।

Image credits: instagram/Manish Malhotra
Hindi

नीता अंबनी के आउटफिट और एक्सेसरीज

नीता अंबानी (Nita Ambani) के आउटफिट और एक्सेसरीज को टॉप ब्रांड डिजाइन करते हैं। वे कई बड़े ब्रांड से अपने आउटफिट्स लेती हैं। जिनके नाम बहुत कम लोग ही जानते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नीता अंबानी एथेनिक आउटफिट

फैशन इंडस्ट्री के जाने-माने नाम अंबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन कपड़े अंबानी फैमिली ज्यादातर पहनती है। नीता अंबानी एथनिक आउटफिट्स के लिए इन्हीं को प्रॉयरिटी देती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नीता अंबानी के साड़ी-लहंगे के डिजाइनर

अंबू जानी और संदीप खोसला नीता अंबानी के लिए साड़ी या लहंगा डिजाइन करते हैं। उनकी क्रिएटिविटी अंबानी फैमिली में उन्हें फेवरेट बनाती है।

Image credits: Our own
Hindi

नीता अंबानी का रॉयल लुक

फैशन इंडस्ट्री के सबसे बड़े डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन आउटफिट्स भी नीता अंबानी को खूब पसंद हैं। कल्चर फंक्शन या किसी सेलिब्रेशन में इन्हीं के डिजाइन आउटफिट्स में नजर आती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नीता अंबानी के लुक में चार-चांद

नीता अंबानी के टॉप फैशन डिजाइनर में सब्यसाची मुखर्जी भी आती हैं। ईशा की शादी पर उन्होंने सब्यसाची की साड़ी और लहंगे ही पहने थे। एथनिक आउटफिट के लिए इस ब्रांड को सेलेक्ट करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता अंबानी के बैग-परफ्यूम

नीता अंबानी परफ्यूम से लेकर बैग तक कई एक्सेसरीज फ्रांसीसी फैशन ब्रांड Chanel का पसंद करती हैं। स्टाइलिश और एलिगेंट लुक के लिए अक्सर ही इसी ब्रांड के बैग कैरी करती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

नीता अंबानी के फुटवियर

नीता अंबानी के फैशन स्टेटमेंट में इटली की लग्जरी ब्रांड Valentino भी आती है। उन्हें अक्सर ही Valentino के फुटवियर और बैग के साथ देखा गया है, जो उन्हें स्टाइलिश लुक देते हैं।

Image credits: Instagram

इस एक दिन शेयर मार्केट में भूलकर भी न लगाएं पैसा, वरना होगा बड़ा घाटा!

अनंत-राधिका की शादी में ये शख्स खींचेगा हर एक फोटो, जानें चार्ज

गहने, कपड़े, कीमती सामान, गरीब बेटियों की शादी में अंबानी ने दिया दहेज

Share Market : पहली बार सेंसेक्स 80 हजार पार, अभी कितनी आएगी तेजी?