वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई के आखिरी हफ्ते में पेश हो सकता है। इससे पहले एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
इस स्टडी में खुलासा हुआ है कि अगर आप अच्छा रिटर्न पाने के लिए बजट वाले दिन से एक दिन पहले शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो हमेशा निगेटिव रिटर्न ही मिलता है।
कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेस ने इसे लेकर स्टडी की है। इसमें साल 2000 के बाद से अब तक के बजट वाले दिन मार्केट के मूवमेंट पर स्टडी की है, जिसमें निगेटिव रिटर्न का पता चला है।
कैपिटलमाइंड ने देश की टॉप 500 कंपनियों के शेयर में बजट के दिन मूवमेंट देखा। 2000 से 2024 तक बजट वाले दिन 0.1% का नुकसान हुआ। कैपिटलमाइंड सेबी रजिस्टर्ड पोर्टफोलियो मैनेजर है।
इस स्टडी में एक बात और सामने आई है कि शेयर बाजार पर बजट घोषणाओं का असर बिल्कुल भी नहीं पड़ता है, इसलिए बजट शेयर मार्केट की परफॉर्मेंस का अच्छा इंडिकेटर नहीं होता है।
स्टडी में बताया कि लॉन्ग टर्म में शेयर मार्केट में निवेश बजट घोषणाओं या उम्मीदों के आधार पर नहीं करना चाहिए। आमतौर पर केंद्रीय बजट बाजार के एनुअल रिटर्न का खराब प्रेडिक्शन देते हैं
कैपिटलमाइंड इंवेस्टमेंट-रिसर्च हेड अनूप विजयकुमार के हवाले से मिंट की खबर ने में बताया है कि शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट हमेशा फंडामेंटल बेस्ड होना चाहिए ना कि बजट बेस्ड।
अनूप विजय कुमार का कहना है कि लॉन्ग टर्म निवेशकों को बजट घोषणाओं के आधार पर इक्विटी एलोकेशन में ज्यादा पैसा नहीं फंसाना चाहिए, इसे खुद की निवेश योजनाओं के आधार पर निवेश करें।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।