Hindi

'उड़ने' को तैयार है इस बैंक का शेयर ! 1900 तक जा सकता है भाव

Hindi

HDFC Bank Share से उम्मीद

प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC के शेयर नया मूव बनाने के लिए तैयार हैं। फॉरेन इन्वेस्टर्स होल्डिंग नीचे आने और MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीद से इसमें जोरदार उछाल आ सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

HDFC बैंक के शेयर में तेजी

ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस को इस शेयर से काफी उम्मीद दिख रही है। पिछले एक महीने में शेयर में करीब 12 फीसदी की तेजी दिख रहा है।

Image credits: freepik
Hindi

HDFC का टारगेट प्राइस

ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने HDFC बैंक के शेयर का टारगेट 1,900 रुपए तय किया है। Jefferies ने इस शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टागरेट प्राइस 1,880 रुपए प्रति शेयर तय किया है।

Image credits: Getty
Hindi

HDFC बैंक शेयर का परफॉर्मेंस

ब्रोकरेज का कहना है, जून तिमाही में फॉरेन इन्वेस्टर्स की होल्डिंग 55% से नीचे आ गई है। होल्डिंग 55.54% से गिरकर 54.83% रह गई है। FPI की होल्डिंग कम होने से फॉरेन हेडरूम बढ़े हैं।

Image credits: Getty
Hindi

HDFC बैंक शेयर फॉरेन इन्क्लूसन फैक्टर

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, फॉरेन इन्क्लूसन फैक्टर अब 50 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत होने का अनुमान है। जिससे शेयर से काफी उम्मीदें हैं।

Image credits: Getty
Hindi

MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ सकता है

ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, शेयर होल्डिंग नीचे आने से HDFC बैंक का MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ सकता है। वेटेज 3.8% से बढ़कर 7.2-7.5% होने का अनुमान है।

Image credits: freepik
Hindi

इनफ्लो बढ़ने की उम्मीद

ब्रोकरेज को उम्मीद है कि एचडीएफसी बैंक में MSCI इंडेक्स वेटेज बढ़ने से $300-400 करोड़ इनफ्लो हो सकता है। MSCI की घोषणा 13 अगस्त को और एडजेस्टमेंट 30 अगस्त को होगा।

Image credits: freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: freepik

4 July : दिल्ली से लेकर पटना तक..जानिए आज सोना कहां महंगा, कहां सस्ता?

कहां से कपड़े खरीदती हैं नीता अंबानी, वो डिजाइनर जो देते हैं रॉयल लुक

इस एक दिन शेयर मार्केट में भूलकर भी न लगाएं पैसा, वरना होगा बड़ा घाटा!

अनंत-राधिका की शादी में ये शख्स खींचेगा हर एक फोटो, जानें चार्ज