प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC के शेयर नया मूव बनाने के लिए तैयार हैं। फॉरेन इन्वेस्टर्स होल्डिंग नीचे आने और MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की उम्मीद से इसमें जोरदार उछाल आ सकता है।
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस को इस शेयर से काफी उम्मीद दिख रही है। पिछले एक महीने में शेयर में करीब 12 फीसदी की तेजी दिख रहा है।
ग्लोबल ब्रोकरेज UBS ने HDFC बैंक के शेयर का टारगेट 1,900 रुपए तय किया है। Jefferies ने इस शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टागरेट प्राइस 1,880 रुपए प्रति शेयर तय किया है।
ब्रोकरेज का कहना है, जून तिमाही में फॉरेन इन्वेस्टर्स की होल्डिंग 55% से नीचे आ गई है। होल्डिंग 55.54% से गिरकर 54.83% रह गई है। FPI की होल्डिंग कम होने से फॉरेन हेडरूम बढ़े हैं।
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, फॉरेन इन्क्लूसन फैक्टर अब 50 प्रतिशत से लेकर 100 प्रतिशत होने का अनुमान है। जिससे शेयर से काफी उम्मीदें हैं।
ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, शेयर होल्डिंग नीचे आने से HDFC बैंक का MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ सकता है। वेटेज 3.8% से बढ़कर 7.2-7.5% होने का अनुमान है।
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि एचडीएफसी बैंक में MSCI इंडेक्स वेटेज बढ़ने से $300-400 करोड़ इनफ्लो हो सकता है। MSCI की घोषणा 13 अगस्त को और एडजेस्टमेंट 30 अगस्त को होगा।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।