जानें इस साल कितने भारतीयों ने खरीदा चाइनीज सामान, कितनों ने बनाई दूरी
Business News Dec 07 2023
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Pexels
Hindi
कितने भारतीय चाइनीज सामान खरीदते हैं
देश के बाजारों में चीन के सामान भरे पड़े हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, आधे से ज्यादा भारतीयों ने पिछले एक साल में कोई न कोई मेड इन चाइना सामान जरूर खरीदा है।
Image credits: Pexels
Hindi
क्या कहती है रिपोर्ट
लोकल सर्कल्स की रिपोर्ट में पता चला कि चीन से हुए सीमा विवाद ने भारतीयों को प्रभावित किया है। पिछले 12 महीनों में काफी लोगों ने चाइनीज सामानों से दूरी बनाई है।
Image credits: Getty
Hindi
चाइनीज सामान से कितनों ने बनाई दूरी
इस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में करीब 45 फीसदी भारतीयों ने एक भी मेड इन चाइना सामान यानी चाइनीज प्रोडक्ट को नहीं खरीदा है।
Image credits: Getty
Hindi
किन चाइनीज सामानों की ज्यादा डिमांड
भारतीयों ने मेड इन चाइना का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक-मोबाइल एक्सेसरीज खरीदा है। लोकल सर्कल्स के सर्वे में 56% लोगों ने बताया उन्होंने पिछले 12 महीने में चाईनीज गैजेटट्स खरीदे हैं।
Image credits: Freeoik
Hindi
इन चाइनीज प्रोडक्ट्स की भी डिमांड
49 फीसदी भारतीयों ने बताया कि उन्होंने चीन में बने वाटर गन, फेस्टिवल लाइटिंग, लैम्प, कैंडल जैसे प्रोडक्ट खरीदें, वहीं 33% ने चीन में बने खिलौने और स्टेशनरी प्रोडक्ट्स खरीदा है।
Image credits: Google
Hindi
गिफ्ट-फैशन आइटम्स की खरीदारी
सर्वे के अनुसार, 29% लोगों ने गिफ्ट आइटम्स, 26% ने टीवी, एयर प्यूरिफायर जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान, 26% ने लाइटिंग-फर्नीचर, 15% लोगों ने फैशन प्रोडक्ट, 15% ने अन्य सामान खरीदें।
Image credits: Pexels
Hindi
चीनी सामानों का भारतीय विकल्प
इस सर्वे में 16 प्रतिशत भारतियों ने बताया कि उन्होंने चीनी सामानों का भारतीय विकल्प खोज लिया है, जो सस्ते भी हैं और उनकी क्वालिटी भी अच्छी है।
Image credits: Freepik
Hindi
चीनी प्रोडक्ट से दूरी क्यों
रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादातर भारतीयों ने राजनीतिक तनाव से चाइनीज प्रोडक्ट्स से दूरी बनाई। जबकि बहुत से लोगों का कहना है कि बेहतर कस्टमर सर्विस के चलते भारतीय प्रोडक्ट्स को चुना है।