Hindi

बिना किसी की मदद सहारा रिफंड पोर्टल पर ऐसे करें अप्लाई, ये है प्रॉसेस

Hindi

स्टेप -1

सबसे पहले http://mocrefund.crcs.gov.in/पोर्टल पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप - 2

अब आधार नंबर के साथ उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप - 3

अब आपके पास Send OTP का ऑप्शन आएगा। ओटीपी दर्ज करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप - 4

जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें। इसके बाद दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डाल कर OTP सबमिट करें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप - 5

नियम व शर्तें देखने के बाद 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें। अब आपकी पूरी डिटेल्स बैंक का नाम, जन्मतिथि वगैरह आ जाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप - 6

अब जमा प्रमाण-पत्र की कॉपी के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें। सोसायटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि आदि भरें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप - 7

दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो PAN की डिटेल्स भरें। इसके बाद वैरिफिकेशन करें और दावा फॉर्म डाउनलोड कर लें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप - 8

अब इस पर अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें। फिर दावा फॉर्म को अपलोड कर जमा कर दें।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप - 9

इसके बाद सक्सेसफुल होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज आएगा।

इस दावे को सहारा सोसायटी 30 दिन के अंदर Verify करेगी।

Image credits: freepik
Hindi

स्टेप - 10

दावा अप्रूव होने पर 45 दिन के भीतर फिलहाल 10,000 रुपए की रकम आपके खाते में आ जाएगी। अभी सिर्फ 10 हजार ही आएंगे।

Image Credits: freepik