सबसे पहले http://mocrefund.crcs.gov.in/पोर्टल पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करें।
अब आधार नंबर के साथ उससे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
अब आपके पास Send OTP का ऑप्शन आएगा। ओटीपी दर्ज करें। इस तरह रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करें। इसके बाद दोबारा आधार और मोबाइल नंबर डाल कर OTP सबमिट करें।
नियम व शर्तें देखने के बाद 'मैं सहमत हूं' पर क्लिक करें। अब आपकी पूरी डिटेल्स बैंक का नाम, जन्मतिथि वगैरह आ जाएगी।
अब जमा प्रमाण-पत्र की कॉपी के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें। सोसायटी का नाम, सदस्यता नंबर, जमा राशि आदि भरें।
दावा राशि 50 हजार से ज्यादा है तो PAN की डिटेल्स भरें। इसके बाद वैरिफिकेशन करें और दावा फॉर्म डाउनलोड कर लें।
अब इस पर अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें। फिर दावा फॉर्म को अपलोड कर जमा कर दें।
इसके बाद सक्सेसफुल होने पर रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज आएगा।
इस दावे को सहारा सोसायटी 30 दिन के अंदर Verify करेगी।
दावा अप्रूव होने पर 45 दिन के भीतर फिलहाल 10,000 रुपए की रकम आपके खाते में आ जाएगी। अभी सिर्फ 10 हजार ही आएंगे।