Hindi

जानें कितनी प्रॉपर्टी बेचकर भारत आई सीमा हैदर, पति करता है ये काम

Hindi

27 साल की है पाकिस्तान से आई सीमा हैदर

पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में आई सीमा हैदर का जन्म 1996 में सिंध प्रांत के खैरपुर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। इस हिसाब से सीमा 27 साल की है।

Image credits: Instagram
Hindi

4 बच्चों की मां है सीमा हैदर

सीमा पहले से शादीशुदा है। उसकी शादी फरवरी 2014 में सिन्ध प्रान्त के मौहम्मदपुर रत्तोदेरो निवासी गुलाम हैदर से हुई थी। उसके 4 बच्चे भी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

टाइल्स लगाने का काम करता है सीमा हैदर का पति

सीमा हैदर का पति पाकिस्तान के कराची में टाइल्स लगाने का काम करता था। बाद में 2019 में वो सऊदी अरब चला गया।

Image credits: Social media
Hindi

पाकिस्तान में अपना घर बेच कर भारत भाग आई सीमा हैदर

सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर का आरोप है कि उसकी बीवी सीमा उसके भेजे पैसों से खरीदे गए घर को बेचकर अपने प्रेमी से मिलने भारत भाग गई।

Image credits: R Bharat
Hindi

12 लाख रुपए की प्रॉपर्टी बेच भारत आई सीमा हैदर

रिपोर्ट्स में भी बताया गया है कि सीमा हैदर पाकिस्तान में अपनी 12 लाख रुपए की प्रॉपर्टी बेचकर नेपाल के रास्ते अपने प्रेमी से मिलने भारत भाग आई।

Image credits: social media
Hindi

कैसे सचिन मीणा के संपर्क में आई सीमा हैदर

सीमा ने पुलिस को बताया कि वह पाकिस्तान के ग्राम रिन्द हजाना कोट डीजी खैरपुर मिरस सिन्ध प्रान्त की रहने वाली है। 2019 में पबजी खेलते वक्त वो सचिन मीणा के संपर्क में आई।

Image credits: Social Media
Hindi

धीरे-धीरे सचिन से बढ़ती गई सीमा हैदर की नजदीकियां

इसके बाद धीरे-धीरे सचिन से उसकी नजदीकियां बढ़ती गई। फिर वो सचिन से मिलने के लिए मार्च, 2023 में शारजाह होते हुए काठमांडू नेपाल पहुंची।

Image credits: R Bharat
Hindi

हफ्तेभर सचिन के साथ नेपाल में रही सीमा हैदर

करीब एक हफ्ते तक काठमांडू में सचिन के साथ रहने के बाद सीमा पाकिस्तान लौट गई। बाद में वो फिर नेपाल का टूरिस्ट वीजा लेकर अपने 4 बच्चों के साथ नेपाल आई।

Image credits: instagram
Hindi

13 मई से सचिन मीणा के साथ रह रही सीमा हैदर

इसके बाद बस द्वारा नेपाल से दिल्ली आ गई और ग्रेटर नोएडा के मोहल्ला अम्बेडकरनगर कस्बा रबूपुरा में 13 मई 2023 से सचिन के साथ अवैध रूप से रह रही।

Image Credits: Instagram