Hindi

भारत के इस शहर में दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग, जानें कीमत

Hindi

भारत के सूरत में बनी दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग

दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का रिकॉर्ड अब अमेरिका नहीं, भारत के पास है। जी हां, ये ऑफिस बिल्डिंग गुजरात के सूरत शहर में है।

Image credits: Instagram/SDB
Hindi

सूरत की इस बिल्डिंग ने अमेरिका के पेंटागन को छोड़ा पीछे

सूरत में बने दुनिया के सबसे बड़े डायमंड एक्सचेंज की बिल्डिंग Surat Diamond Bourse ने अमेरिकी रक्षा विभाग के ऑफिस पेंटागन को पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: Instagram/SDB
Hindi

4 साल में बनकर तैयार हुई Surat Diamond Bourse

4 साल में तैयार हुई सूरत डायमंड एक्सचेंज की बिल्डिंग का ऑफिशियल इनॉगरेशन नवंबर, 2023 में पीएम मोदी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram/SDB
Hindi

65000 से ज्यादा प्रोफेशनल्स कर सकेंगे काम

सूरत की डायमंड एक्सचेंज बिल्डिंग में 65,000 से अधिक हीरा प्रोफेशनल्स काम कर सकेंगे। इसमें पॉलिशर्स, कटर्स और व्‍यापारी शामिल होंगे।

Image credits: Instagram/SDB
Hindi

35 एकड़ में फैली है दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग

सूरत डायमंड एक्सचेंज की ये बिल्डिंग 35 एकड़ में फैली है। 15 मंजिला इस बिल्डिंग में 9 आयताकार इमारतें हैं, जो एक सेंट्रल स्पाइन से कनेक्ट हैं।

Image credits: Instagram/SDB
Hindi

पूरी बिल्डिंग में 7.1 मिलियन वर्ग फीट से ज्यादा फ्लोर स्‍पेस

सूरत डायमंड एक्सचेंज बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी के मुताबिक, इस पूरी इमारत में 7.1 मिलियन वर्ग फीट से ज्यादा फ्लोर स्‍पेस है।

Image credits: Instagram/SDB
Hindi

सूरत डायमंड बोर्स में लगे हैं 131 एलिवेटर्स

सूरत डायमंड बोर्स में 131 एलिवेटर्स लगे हुए हैं। ये एक नॉन-प्रॉफिट एक्सचेंज है। जो कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत रजिस्टर्ड कंपनी है।

Image credits: Instagram/SDB
Hindi

सूरत डायमंड बोर्स में 20 लाख वर्ग फीट में फैला पार्किंग स्पेस

सूरत डायमंड बोर्स में एंटरटेनमेंट जोन के अलावा 20 लाख वर्ग फीट में फैला पार्किंग स्पेस भी है। इस बिल्डिंग के बनने से पहले ही हीरा कंपनियों ने ऑफिस खरीद लिए थे।

Image credits: Instagram/SDB
Hindi

दिल्ली की आर्किटेक्ट फर्म मॉर्फोजेनेसिस ने किया डिजाइन

सूरत डायमंड बोर्स की बिल्डिंग को दिल्ली स्थित भारतीय वास्तुकला फर्म मॉर्फोजेनेसिस द्वारा डिजाइन किया गया है।

Image credits: Instagram/SDB
Hindi

3200 करोड़ की लागत से तैयार हुआ Surat Diamond Exchange

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरत डायमंड एक्सचेंज की बिल्डिंग को बनाने में करीब 3200 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।

Image credits: Instagram/SDB

सीमा हैदर कितनी प्रॉपर्टी बेचकर आई भारत, जानें क्या करता है पति?

सबसे ताकतवर है इस देश का पासपोर्ट, जानें किस नंबर पर है भारत

नीता अंबानी ने होनेवाली बहू राधिका को दिया एक खास गिफ्ट, जानें खाासियत

HDFC दुनिया का 7वां सबसे बड़ा बैंक, जानें वर्ल्ड के टॉप-10 अमीर Bank