Hindi

24 घंटे में कैश की जरूरत? बनाओ ऐसा इमरजेंसी फंड, जो हर वक्त दे साथ

Hindi

इमरजेंसी फंड क्या है?

इमरजेंसी फंड वह रकम है जिसे आप बिना किसी झंझट के, किसी भी वक्त निकाल सकें। यह आपका फाइनेंशियल सेफ्टी नेट है जो मेडिकल, जॉब या फैमिली इमरजेंसी में मदद करता है।

Image credits: Getty
Hindi

इमरजेंसी फंड में कितना पैसा रखें?

इमरजेंसी फंड में 6 महीने का खर्च रखें। जैसे- अगर आपका मंथली खर्च ₹40,000 है तो इमरजेंसी फंड में ₹2.4 लाख रखें। आज ही अपनी मंथली खर्च का हिसाब लगाएं और बचत अलग करें।

Image credits: Getty
Hindi

इमरजेंसी फंड सेविंग अकाउंट में रखें या नहीं?

इमरजेंसी फंड सेविंग अकाउंट में रखने से फास्ट एक्सेस और फुल कंट्रोल मिलता है। UPI, ATM, नेटबैंकिंग से तुरंत निकाल सकते हैं। ब्याज 3-4% तक लगातार मिलता है। इसकी लिक्विडिटी 100% है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या बैंक एफडी में इमरजेंसी फंड रख सकते हैं?

बैंक एफडी में सेफ्टी और गारंटीड ब्याज मिलता है। शॉर्ट टर्म एफडी (7 दिन-1 साल) में ही रखें। 5-7% ब्याज और ₹5 लाख तक DICGC बीमा सुरक्षा मिलता है। जरूरत पर एफडी तोड़ सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पोस्ट ऑफिस अकाउंट में इमरजेंसी फंड

इसमें सरकारी गारंटी के साथ सुकून मिलता है। पूरी तरह सॉवरेन (सरकारी) सिक्योरिटी, ब्याज दर तय और स्थिर (हर तिमाही अपडेट) मिलती है। डिजिटल एक्सेस सीमित, लेकिन झंझट-फ्री निवेश है।

Image credits: Getty
Hindi

इमरजेंसी फंड को कहां कितना रखें?

इमरजेंसी फंड 3 हिस्सों में बांटें। 40% सेविंग अकाउंट में ताकि तुरंत पैसा निकले, 35% शॉर्ट-टर्म FD में ताकि ब्याज-सुरक्षा दोनों रहे, 25% पोस्ट ऑफिस में, जो सरकारी गारंटी के साथ है।

Image credits: Getty
Hindi

इमरजेंसी फंड को लेकर क्या गलती न करें?

इमरजेंसी फंड को म्यूचुअल फंड या शेयर मार्केट में न डालें, ब्याज के चक्कर में पैसा लॉक न करें और एक ही बैंक में पूरा फंड न रखें। 'सेफ्टी पहले' रूल हमेशा याद रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

कहां मिलेगा सबसे अच्छा रिटर्न

सेविंग अकाउंट 3-4% ब्याज, तुरंत पैसा निकालने की सुविधा है। FD में 5-7% तक ब्याज, लेकिन निकालने में 1-2 दिन लग सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में 4-6.5% ब्याज और पूरी तरह सुरक्षित होती है।

Image credits: Gemini
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। यहां बताई बातें किसी तरह की फाइनेंशियल, इन्वेस्टमेंट सलाह नहीं हैं। किसी भी फाइनेंशियल निर्णय से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

PM Kisan: सिर्फ 2 क्लिक में पता करें आपकी 21वीं किस्त आएगी या नहीं?

भाई दूज पर फीकी सोने की चमक: जानिए आपके शहर में कितना सस्ता हुआ गोल्ड

गुरुवार शेयर बाजार अलर्ट! इन 6 स्टॉक्स में दिख सकता है जबरदस्त मूव

पर्सनल लोन लेने से पहले ये 10 बातें जरूर जान लें वरना पछताएंगे!