Hindi

EMI में फंसे हैं? 7 आसान तरीके जिससे आप जल्दी से डेट फ्री हो सकते हैं

Hindi

अपने सभी EMIs की लिस्ट बनाएं, प्रायरिटी सेट करें

सबसे पहले अपने सभी लोन और क्रेडिट कार्ड EMIs एक जगह नोट करें। किस पर सबसे ज्यादा इंटरेस्ट है, किसका बकाया ज्यादा है, पहचानें। हाई इंटरेस्ट वाले लोन को पहले चुकाने का प्लान बनाएं।

Image credits: Getty
Hindi

बैलैंस ट्रांसफर का इस्तेमाल करें

अगर किसी क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन की ब्याज दर बहुत ज्यादा है, तो आप उसे लो-इंटरेस्ट वाले बैंक में बैलेंस ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे EMI कम होगी और कर्ज भी जल्दी खत्म होगा।

Image credits: Getty
Hindi

प्री-पेमेंट या पार्ट पेमेंट करें

जहां पॉसिबल हो, छोटे-छोटे प्री-पेमेंट्स करें। इससे लोन अवधि कम होगी और ब्याज भी बचेंगे। अक्सर लोग सोचते हैं कि प्री-पेमेंट मुश्किल है, लेकिन आज कई बैंक ऑनलाइन इसका ऑप्शन देते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एक्स्ट्रा इनकम का इस्तेमाल करें

अगर आपके पास साइड इनकम, फ्रीलांसिंग या बुकसेलिंग जैसी एक्स्ट्रा इनकम है, तो उसे सीधे EMIs में डालें। इससे मंथली बकाया जल्दी कम होगा और फाइनेंशियल स्ट्रेस भी घटेगा।

Image credits: Getty
Hindi

EMI री-स्ट्रक्चरिंग की सोचें

अगर मंथली खर्च अचानक बढ़ गए हैं, तो कई बैंक EMI री-स्ट्रक्चरिंग या टेन्योर एक्सटेंशन ऑफर करते हैं। ध्यान रखें ब्याज मिलाकर थोड़ा ज्यादा हो सकता है, लेकिन डेट फ्रिक्वेंसी कम होगी।

Image credits: Getty
Hindi

बजट बनाएं और खर्चों को कंट्रोल करें

सैलरी आने के बाद बजट बनाना बहुत जरूरी है। डिस्पोजेबल इनकम और गैर-जरूरी खर्चों को कम करें। हर महीने EMI के लिए फिक्स्ड अमाउंट पहले से अलग रखें।

Image credits: Getty
Hindi

क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करें

क्रेडिट कार्ड पर सिर्फ जरूरी खर्च करें और पूरा बिल समय पर चुकाएं। यह आपके EMIs और डेट को बढ़ने से रोकता है और क्रेडिट स्कोर भी मजबूत करता है।

Image credits: Getty
Hindi

डिस्क्लेमर

यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी और फाइनेंशियल अवेयरनेस के उद्देश्य से है। निवेश या लोन संबंधी किसी भी फैसले से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

पैसों का अंबार लगा सकते हैं 10 स्टॉक्स? ब्रोकरेज ने जताया भरोसा

सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल, जानें 5 सबसे बड़े कारण

नए साल से पहले घर लेना है? जान लें कौन सा बैंक दे रहा सस्ता होम लोन

झुमका खरीदना है या सोने का ब्रेसलेट? जान लें आज अपने शहर का गोल्ड रेट