Hindi

पड़ोसी कर रहा तंग तो कहां करें शिकायत, जानें क्या हैं आपके अधिकार

Hindi

कुछ लोगों को दूसरों को तकलीफ देने में आता है मजा

दौड़भाग भरी जिंदगी में काम के बाद हर कोई दो पल शांति से बिताना चाहता है। हालांकि, कई बार हमारे आसपास कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जिन्हें दूसरों को तकलीफ देने में मजा आता है।

Image credits: iStock
Hindi

कुछ पड़ोसी आदतन करते हैं परेशान

कुछ पड़ोसी जानबूझकर दूसरों को तंग करने के लिए तेज आवाज में म्यूजिक बजाने, दूसरे के घर के सामने गाड़ी पार्क करने या फिर कचरा डालने से बाज नहीं आते।

Image credits: freepik
Hindi

ऐसे में न चाहते हुए भी आ जाती है झगड़े की नौबत

इससे कई बार न चाहते हुए भी झगड़े की नौबत आ जाती है। ऐसे में आदमी सोचता है कि कौन लड़ाई-झगड़े में उलझे, लेकिन इस अनदेखी की वजह से समस्या आगे और बढ़ जाती है।

Image credits: freepik
Hindi

उद्दंड पड़ोसियों को कैसे सिखाएं सबक?

हर किसी के मन में सवाल उठता है कि ऐसे उद्दंड पड़ोसियों को सबक सिखाने के लिए आखिर क्या किया जाए। आइए जानते हैं इसम मामले में क्या हैं आपके कानूनी अधिकार।

Image credits: freepik
Hindi

सबसे पहले 100 डायल कर पुलिस को बताएं मामला

सबसे पहले तो आप 100 डायल कर पुलिस को अपनी शिकायत बता सकते हैं। इसके अलावा आज नजदीकी थाने में जाकर भी संबंधित पड़ोसी के खिलाफ कम्प्लेन दर्ज करा सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

जब पुलिस ज्यादा कुछ न करे तो क्या हैं ऑप्शन

हालांकि, दोनों ही मामलों में आपको अपनी शिकायत के लिए कुछ सबूत देने की जरूरत होगी। अगर इस मामले में पुलिस ज्यादा कुछ नहीं करती तो आपके पास अगला विकल्प क्या है।

Image credits: freepik
Hindi

अपने इलाके के SDM को लिखित शिकायत दें

इसके बाद आप अपने इलाके के SDM को लिखित शिकायत भी दे सकते हैं। आपके द्वारा लगाए आरोप सही पाए जाने पर IPC की धारा 291 के तहत पड़ोसी को 6 महीने तक की जेल हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में भी कर सकते हैं कम्प्लेन

इसके अलावा आप चाहें तो राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपका विवरण, घटना का विवरण आदि भर कर शिकायत दर्ज कराएं।

Image credits: iStock
Hindi

पड़ोसी के खिलाफ लें लीगल नोटिस का सहारा

अगर आप चाहें तो पड़ोसी के खिलाफ लीगल नोटिस का सहारा भी ले सकते हैं। एक वकील के जरिए आप पड़ोसी के पास लीगल नोटिस भिजवा सकते हैं।

Image Credits: freepik