Business News

सबसे साफ पानी पीते हैं फिनलैंड के लोग, जानें कहां आता है आपका नंबर

Image credits: Getty

साफ पानी बड़ी चुनौती

साफ पानी मिलना बड़ी चुनौती बनती जा रही है। ज्यादातर लोगों को साफ पानी नसीब नहीं हो रहा है। जबकि गंदा पानी पीने से पेट दर्द, उल्टी और कई हेल्थ प्रॉब्लम्स हो रहे हैं।

Image credits: pixabay

सेहत के लिए पानी जरूरी

साफ पानी त्वचा, बाल समेत ओवरऑल हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है। साफ पानी पीने से शरीर सेहतमंद रहता है। इससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है।

Image credits: freepik

दुनिया में साफ पानी वाले देशों की लिस्ट

जब साफ पानी पीने के लिए दुनिया के कई देश संघर्ष कर रहे हैं, तब वर्ल्ड ऑफ स्टेटिसटिक्स ने उन देशों की लिस्ट जारी कर दी है, जहां पीने के लिए सबसे साफ पानी मिल रहा है।

Image credits: freepik

दुनिया में सबसे ज्यादा साफ पानी कहां

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिसटिक्स की लिस्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे साफ पानी आइसलैंड के लोग पी रहे हैं, इसके बाद नीदरलैंड और नार्वे का नंबर आता है।

Image credits: Getty

साफ पानी पीने में कहां है यूके

सबसे ज्यादा साफ पानी पीने में स्विजरलैंड का नंबर चौथा है। वहीं पांचवे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम (UK) का नाम आता है। इन देशों में पीने के लिए शुद्ध पानी मिलता है।

Image credits: freepik

शुद्ध पानी पीने में भारत का नंबर

वर्ल्ड ऑफ स्टेटिसटिक्स की रिपोर्ट में भारत का नंबर 139वां है। मतलब सबसे साफ पानी पीने के मामले में हमारा देश 139वें नंबर पर है। हालांकि, पानी बचाने में भारत 10वें नंबर पर है।

Image credits: Getty

कहां है पाकिस्तान का नंबर

सबसे साफ पानी पीने के मामले में पाकिस्तान काफी ज्यादा पीछे है। उसका नंबर इस लिस्ट में 144वां है। इसका मतलब पाकिस्तान में साफ पानी बहुत बड़ी आबादी को नसीब नहीं हो रहा है।

Image credits: pixabay