सबसे साफ पानी पीते हैं फिनलैंड के लोग, जानें कहां आता है आपका नंबर
Business News Apr 11 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
साफ पानी बड़ी चुनौती
साफ पानी मिलना बड़ी चुनौती बनती जा रही है। ज्यादातर लोगों को साफ पानी नसीब नहीं हो रहा है। जबकि गंदा पानी पीने से पेट दर्द, उल्टी और कई हेल्थ प्रॉब्लम्स हो रहे हैं।
Image credits: pixabay
Hindi
सेहत के लिए पानी जरूरी
साफ पानी त्वचा, बाल समेत ओवरऑल हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है। साफ पानी पीने से शरीर सेहतमंद रहता है। इससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
Image credits: freepik
Hindi
दुनिया में साफ पानी वाले देशों की लिस्ट
जब साफ पानी पीने के लिए दुनिया के कई देश संघर्ष कर रहे हैं, तब वर्ल्ड ऑफ स्टेटिसटिक्स ने उन देशों की लिस्ट जारी कर दी है, जहां पीने के लिए सबसे साफ पानी मिल रहा है।
Image credits: freepik
Hindi
दुनिया में सबसे ज्यादा साफ पानी कहां
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिसटिक्स की लिस्ट के अनुसार, दुनिया में सबसे साफ पानी आइसलैंड के लोग पी रहे हैं, इसके बाद नीदरलैंड और नार्वे का नंबर आता है।
Image credits: Getty
Hindi
साफ पानी पीने में कहां है यूके
सबसे ज्यादा साफ पानी पीने में स्विजरलैंड का नंबर चौथा है। वहीं पांचवे नंबर पर यूनाइटेड किंगडम (UK) का नाम आता है। इन देशों में पीने के लिए शुद्ध पानी मिलता है।
Image credits: freepik
Hindi
शुद्ध पानी पीने में भारत का नंबर
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिसटिक्स की रिपोर्ट में भारत का नंबर 139वां है। मतलब सबसे साफ पानी पीने के मामले में हमारा देश 139वें नंबर पर है। हालांकि, पानी बचाने में भारत 10वें नंबर पर है।
Image credits: Getty
Hindi
कहां है पाकिस्तान का नंबर
सबसे साफ पानी पीने के मामले में पाकिस्तान काफी ज्यादा पीछे है। उसका नंबर इस लिस्ट में 144वां है। इसका मतलब पाकिस्तान में साफ पानी बहुत बड़ी आबादी को नसीब नहीं हो रहा है।