भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन अंबानी के रिश्तेदारों के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है।
खासकर मुकेश अंबानी के बहन-बहनोई कौन हैं। उनके जीजा आखिर क्या करते हैं, इस बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है। आइए जानते हैं उनके छोटे जीजा के बारे में।
धीरूभाई अंबानी के 2 बेटे मुकेश और अनिल के अलावा दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम नीना और दीप्ति हैं। बड़ी बेटी नीना की शादी श्याम कोठारी, जबकि दीप्ति की दत्तराज सालगावकर से हुई है।
दत्तराज सालगावकर और दीप्ति की लवस्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है। 80 के दशक में मुंबई की ऊषा किरण बिल्डिंग के 14वें माले में सालगांवकर और 22वें पर अंबानी फैमिली रहती थी।
अंबानी परिवार की छोटी बेटी दीप्ति और दत्तराज सालगावकर की मुलाकात यहीं पर हुई थी। दीप्ति के पिता धीरूभाई और दत्तराज के पिता वासुदेव सलगांवकर दोनों ही काफी धनी लोग थे।
धीरूभाई अंबानी अक्सर वासुदेव सालगावकर को अपने घर पकौड़े खाने के लिए बुलाते थे। ऐसे में दोनों परिवारों में अच्छी दोस्ती भी थी।
बाद में अंबानी परिवार ने बेटी दीप्ति के लिए वासुदेव सालगावकर के बेटे दत्तराज को पसंद कर लिया। इसके बाद 31 दिसंबर, 1983 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
मुकेश अंबानी के जीजा दत्तराज सालगावकर ने VJTI, बॉम्बे यूनवर्सिटी से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने व्हार्टन बिजनेस स्कूल से फाइनेंस में MBA भी किया है।
दत्तराज सालगावकर को वाइल्डलाइफ कंजर्वेंशन और फोटोग्राफी का शौक है। इसके अलावा वो गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मेंबर भी रह चुके हैं।
अंबानी के जीजा दत्तराज सालगावकर अपने पिता का रियल एस्टेट, एजुकेशन और फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट के बिजनेस को भी बखूबी संभाल रहे हैं।
दत्तराज सालगावकर गोवा में रहते हैं, जहां वे कई प्रतिष्ठित संस्थानों और संगठनों में लीडरशिप पोजिशन पर हैं। वे गोवा के मशहूर शारदा मंदिर स्कूल में न्यासी बोर्ड के चेयरमैन भी हैं।
मुकेश अंबानी के जीजा दत्तराज सालगावकर ने गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और गोवा मिनरल अयस्क एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन में भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।