Hindi

ये हैं मुकेश अंबानी के छोटे जीजा, कभी टीम इंडिया के लिए करते थे काम

Hindi

अंबानी के रिश्तेदारों के बारे में कम जानते हैं लोग

भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और उनकी फैमिली के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन अंबानी के रिश्तेदारों के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है।

Image credits: Social media
Hindi

क्या आप जानते हैं अंबानी के बहन-बहनोई कौन?

खासकर मुकेश अंबानी के बहन-बहनोई कौन हैं। उनके जीजा आखिर क्या करते हैं, इस बारे में लोगों को ज्यादा पता नहीं है। आइए जानते हैं उनके छोटे जीजा के बारे में।

Image credits: Social media
Hindi

धीरुभाई के 2 बेटों के अलावा दो बेटियां भी

धीरूभाई अंबानी के 2 बेटे मुकेश और अनिल के अलावा दो बेटियां भी हैं, जिनके नाम नीना और दीप्ति हैं। बड़ी बेटी नीना की शादी श्याम कोठारी, जबकि दीप्ति की दत्तराज सालगावकर से हुई है।

Image credits: rediff
Hindi

अंबानी की छोटी बहन की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग

दत्तराज सालगावकर और दीप्ति की लवस्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है। 80 के दशक में मुंबई की ऊषा किरण बिल्डिंग के 14वें माले में सालगांवकर और 22वें पर अंबानी फैमिली रहती थी।

Image credits: Social media
Hindi

दीप्ति के पिता धीरुभाई और दत्तराज के पापा में थी अच्छी दोस्ती

अंबानी परिवार की छोटी बेटी दीप्ति और दत्तराज सालगावकर की मुलाकात यहीं पर हुई थी। दीप्ति के पिता धीरूभाई और दत्तराज के पिता वासुदेव सलगांवकर दोनों ही काफी धनी लोग थे।

Image credits: Social media
Hindi

धीरूभाई सालगावकर के पिता को पकौड़े खाने बुलाते थे घर

धीरूभाई अंबानी अक्सर वासुदेव सालगावकर को अपने घर पकौड़े खाने के लिए बुलाते थे। ऐसे में दोनों परिवारों में अच्छी दोस्ती भी थी।

Image credits: Social media
Hindi

अंबानी फैमिली ने बेटी दीप्ति के लिए दत्तराज को कर लिया पसंद

बाद में अंबानी परिवार ने बेटी दीप्ति के लिए वासुदेव सालगावकर के बेटे दत्तराज को पसंद कर लिया। इसके बाद 31 दिसंबर, 1983 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

Image credits: Social media
Hindi

जानें कितने पढ़े-लिखे हैं मुकेश अंबानी के जीजा

मुकेश अंबानी के जीजा दत्तराज सालगावकर ने VJTI, बॉम्बे यूनवर्सिटी से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिग्री ली है। इसके अलावा उन्होंने व्हार्टन बिजनेस स्कूल से फाइनेंस में MBA भी किया है।

Image credits: Social media
Hindi

BCCI में भी अहम रोल निभा चुके हैं दत्तराज सालगावकर

दत्तराज सालगावकर को वाइल्डलाइफ कंजर्वेंशन और फोटोग्राफी का शौक है। इसके अलावा वो गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मेंबर भी रह चुके हैं।

Image credits: Social media
Hindi

अपने पिता का कारोबार संभाल रहे अंबानी के जीजा

अंबानी के जीजा दत्तराज सालगावकर अपने पिता का रियल एस्टेट, एजुकेशन और फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट के बिजनेस को भी बखूबी संभाल रहे हैं।

Image credits: Social media
Hindi

गोवा में कई संस्थानों में लीडरशिप पोजिशन पर हैं सालगावकर

दत्तराज सालगावकर गोवा में रहते हैं, जहां वे कई प्रतिष्ठित संस्थानों और संगठनों में लीडरशिप पोजिशन पर हैं। वे गोवा के मशहूर शारदा मंदिर स्कूल में न्यासी बोर्ड के चेयरमैन भी हैं।

Image credits: Social media
Hindi

गोवा के कई संगठनों में अहम रोल निभा चुके अंबानी के बहनोई

मुकेश अंबानी के जीजा दत्तराज सालगावकर ने गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और गोवा मिनरल अयस्क एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन में भी प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।

Image Credits: Social media