Hindi

RBI का डंडा चलते ही धराशायी हुआ ये Stock, मिल रहा सिर्फ इतने रुपए में

Hindi

Paytm के बाद अब IIFL फाइनेंस पर चला RBI का डंडा

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इन दिनों काफी सख्त है। पेटीएम के बाद अब RBI ने IIFL फाइनेंस के खिलाफ एक्शन लिया है। इसके बाद अब IIFL गोल्ड लोन नहीं दे पाएगी।

Image credits: freepik
Hindi

IIFL के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में मिली कई गड़बड़ियां

दरअसल, RBI को IIFL के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई तरह की गड़बड़ियां मिली हैं, जिसके बाद RBI ने ये एक्शन लिया है। हालांकि, कंपनी मौजूदा गोल्ड लोन कस्टमर्स को सर्विस देती रहेगी।

Image credits: freepik
Hindi

RBI की सख्ती के बाद औंधे मुंह गिरा IIFL Finance का शेयर

RBI की इस सख्ती के बाद IIFL Finance Ltd. का स्टॉक 119.40 रुपए यानी 20% की गिरावट के साथ 477.75 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: freepik
Hindi

बाजार खुलते ही शेयर पर लगा 20% का लोअर सर्किट

शेयर मार्केट खुलते ही IIFL Finance Ltd. के शेयर पर लोअर सर्किट लग गया, जिसके बाद इसमें सीधे 20 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई। बुधवार को स्टॉक और नीचे आ सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

कितना है IIFL Finance Ltd. का 52 वीक लो लेवल

IIFL Finance Ltd. के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 703 रुपए है। वहीं इसका 52 वीक लो लेवल 408 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

गोल्ड लोन में देश की टॉप NBFC कंपनी है IIFL

बता दें कि IIFL का लोन बिजनेस 77,444 करोड़ रुपये का है, जिसमें 32% हिस्सा सिर्फ गोल्ड लोन का है। इस हिसाब से गोल्ड लोन कारोबार में ये देश की टॉप NBCF कंपनियों में शामिल है।

Image credits: freepik
Hindi

24,692 करोड़ का है IIFL का गोल्ड लोन पोर्टफोलियो

IIFL का गोल्ड लोन पोर्टफोलियो 24,692 करोड़ रुपये का है। कंपनी के MD निर्मल जैन के मुताबिक, RBI का एक्शन ऑपरेशनल इश्यूज की वजह से है, ना कि गवर्नेंस प्रॉब्लम्स के चलते।

Image credits: freepik
Hindi

देशभर में IIFL फाइनेंस लिमिटेड की 2600 से ज्यादा ब्रांच

IIFL फाइनेंस लिमिटेड होम लोन्स, गोल्ड लोन्स, बिजनेस लोन्स, लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी और माइक्रो फाइनेंस जैसे लोन देती है। कंपनी की 500 से ज्यादा शहरों में 2600 से ज्यादा ब्रांच हैं।

Image Credits: freepik