भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इन दिनों काफी सख्त है। पेटीएम के बाद अब RBI ने IIFL फाइनेंस के खिलाफ एक्शन लिया है। इसके बाद अब IIFL गोल्ड लोन नहीं दे पाएगी।
दरअसल, RBI को IIFL के गोल्ड लोन पोर्टफोलियो में कई तरह की गड़बड़ियां मिली हैं, जिसके बाद RBI ने ये एक्शन लिया है। हालांकि, कंपनी मौजूदा गोल्ड लोन कस्टमर्स को सर्विस देती रहेगी।
RBI की इस सख्ती के बाद IIFL Finance Ltd. का स्टॉक 119.40 रुपए यानी 20% की गिरावट के साथ 477.75 रुपए पर बंद हुआ।
शेयर मार्केट खुलते ही IIFL Finance Ltd. के शेयर पर लोअर सर्किट लग गया, जिसके बाद इसमें सीधे 20 प्रतिशत की बड़ी गिरावट देखी गई। बुधवार को स्टॉक और नीचे आ सकता है।
IIFL Finance Ltd. के शेयर का 52 वीक हाई लेवल 703 रुपए है। वहीं इसका 52 वीक लो लेवल 408 रुपए है।
बता दें कि IIFL का लोन बिजनेस 77,444 करोड़ रुपये का है, जिसमें 32% हिस्सा सिर्फ गोल्ड लोन का है। इस हिसाब से गोल्ड लोन कारोबार में ये देश की टॉप NBCF कंपनियों में शामिल है।
IIFL का गोल्ड लोन पोर्टफोलियो 24,692 करोड़ रुपये का है। कंपनी के MD निर्मल जैन के मुताबिक, RBI का एक्शन ऑपरेशनल इश्यूज की वजह से है, ना कि गवर्नेंस प्रॉब्लम्स के चलते।
IIFL फाइनेंस लिमिटेड होम लोन्स, गोल्ड लोन्स, बिजनेस लोन्स, लोन अगेन्स्ट प्रॉपर्टी और माइक्रो फाइनेंस जैसे लोन देती है। कंपनी की 500 से ज्यादा शहरों में 2600 से ज्यादा ब्रांच हैं।