Hindi

अंबानी के गेस्ट ले रहे इंदौरी टेस्ट ! क्या है स्पेशल 65

Hindi

स्पेशल 65 बना रही खास व्यंजन

इंदौर के 65 शेफ 1 मार्च से पहले ही जामनगर पहुंच गए थे। व्यंजन बनाने वाले शेफ को स्पेशल 65 कहा जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

इंदौर की स्पेशल टीम को मिला ठेका

फूड में स्पेशल डिश बनाने का ठेका इंदौर के जार्डियन होटल के शेफ और उनकी टीम को मिला है ।

Image credits: social media
Hindi

इंदौरी मसाले से बनेंगे चटपटे फूड

इंदौर की ये टीम अपने साथ ट्रक में भरकर चटपटे मसाले लेकर आए हैं। जो इंदौर की स्पेशल डिश बनाने में इस्तेमाल किए जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कई इंदौरी आयटम बनाए गए

इंदौर की ये टीम मेहमानों के नाश्ते और स्पेशल सप्लीमेंट बना रही है । इसमें कचोरी, भूट्टे का कीस, जलेबी जैसे आयटम शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

कई विदेशी व्यंजन परोसे जाएंगे

जामनगर में स्पेशल डिश बनाने के लिए कई टीमों को बुलाया गया है। जो मेहमानों के लिए मैक्सिकन, थाई, एशिया के 200 से ज्यादा आयटम तैयार कर रहे हैं। हैं।

Image credits: social media
Hindi

अंबानी फैमिली ने की अन्न सेवा

अंबानी फैमिली ने प्री वेडिंग की शुरुआता अपने हाथों से हज़ारों लोगों को भोजन कराया था।

Image credits: social media

अनंत की बात सुन रो पड़े मुकेश अंबानी, जानें बेटे ने क्या कह दिया ऐसा?

नीता अंबानी के डेडिकेशन को आप करेंगे सैल्यूट, अनंत ने बताया मां का सच

आखिर Anant को केलिए क्यों सबसे ज्यादा प्यार,Mukesh Ambani ने बताई वजह

क्या अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में विदेश से आया खाना?