इंदौर के 65 शेफ 1 मार्च से पहले ही जामनगर पहुंच गए थे। व्यंजन बनाने वाले शेफ को स्पेशल 65 कहा जा रहा है।
फूड में स्पेशल डिश बनाने का ठेका इंदौर के जार्डियन होटल के शेफ और उनकी टीम को मिला है ।
इंदौर की ये टीम अपने साथ ट्रक में भरकर चटपटे मसाले लेकर आए हैं। जो इंदौर की स्पेशल डिश बनाने में इस्तेमाल किए जाते हैं।
इंदौर की ये टीम मेहमानों के नाश्ते और स्पेशल सप्लीमेंट बना रही है । इसमें कचोरी, भूट्टे का कीस, जलेबी जैसे आयटम शामिल हैं।
जामनगर में स्पेशल डिश बनाने के लिए कई टीमों को बुलाया गया है। जो मेहमानों के लिए मैक्सिकन, थाई, एशिया के 200 से ज्यादा आयटम तैयार कर रहे हैं। हैं।
अंबानी फैमिली ने प्री वेडिंग की शुरुआता अपने हाथों से हज़ारों लोगों को भोजन कराया था।
अनंत की बात सुन रो पड़े मुकेश अंबानी, जानें बेटे ने क्या कह दिया ऐसा?
नीता अंबानी के डेडिकेशन को आप करेंगे सैल्यूट, अनंत ने बताया मां का सच
आखिर Anant को केलिए क्यों सबसे ज्यादा प्यार,Mukesh Ambani ने बताई वजह
क्या अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में विदेश से आया खाना?