Hindi

अनंत की बात सुन रो पड़े मुकेश अंबानी, जानें बेटे ने क्या कह दिया ऐसा?

Hindi

अनंत की बात सुन छलक उठे मुकेश अंबानी के आंसू

प्री-वेडिंग फंक्शन के दौरान अंबानी फैमिली के मेंबर्स ने अपनी-अपनी बात कही। इस दौरान अनंत अंबानी ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन पापा मुकेश अंबानी की आंख भर आई।

Image credits: Social media
Hindi

मां-पापा ने कभी एहसास नहीं होने दिया कि मैं बीमार हूं

अनंत अंबानी ने अपनी बीमारी पर बात करते हुए कहा- मैं बचपन में कई तरह के हेल्थ इश्यू से गुजरा, लेकिन मेरे मम्मी-पापा ने मुझे कभी इसका एहसास नहीं होने दिया कि मैं बीमार हूं।

Image credits: Social media
Hindi

मम्मी-पापा ने मुझे हमेशा हिम्मत दी

अनंत ने आगे कहा- मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा हिम्मत दी और सिखाया कि अगर तुम सोच सकते हो तो उसे जरूर पूरा कर सकते हो। बेटे अनंत की बात सुन मुकेश अंबानी की आंखें भर आईं।

Image credits: Social media
Hindi

मेरी मां 4 महीने से रोज 18 घंटे काम कर रही

अनंत अंबानी ने अपनी मां नीता अंबानी को लेकर कहा- आप यहां जो भी इंतजाम देख रहे हैं, वो सब मेरी मां ने किए हैं। वो 4 महीने से हर दिन 18 घंटे काम कर रही हैं।

Image credits: Social media
Hindi

मैं और अनंत जामनगर में ही पले-बढ़े

राधिका मर्चेंट ने कहा- मैं और अनंत जामनगर में बड़े हुए हैं। हम दोनों के बीच प्यार भी यहीं जन्मा। आज हम दोनों जब जिंदगी का बड़ा फैसला ले रहे हैं तो खुशी है कि वो भी इसी धरती पर है।

Image credits: Social media
Hindi

जानें क्यों अनंत अंबानी ने मांगी माफी

अनंत अंबानी ने प्री-वेडिंग में आए सभी मेहमानों का धन्यवाद करते हुए कहा- आप सभी को यहां देखकर बहुत खुश हूं। अगर किसी को कोई तकलीफ हुई तो इसके लिए माफी चाहता हूं।

Image credits: instagram
Hindi

दीदी-जीजू से लेकर पूरी फैमिली का जताया आभार

अनंत अंबानी ने कहा- मैं अपने पेरेंट्स, भाई-बहन और दीदी-जीजाजी का भी आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मेरे और राधिका के लिए इतना बड़ा इवेंट ऑर्गेनाइज किया।

Image credits: instagram
Hindi

अनंत में मुझे दिखती है पापा धीरुभाई अंबानी की झलक

मुकेश अंबानी ने कहा- जब भी मैं अनंत को देखता हूं तो उसमें मुझे मेरे पिता धीरूभाई अंबानी की झलक दिखती है। मैं अनंत के अंदर अनंत शक्ति देखता हूं। वो हमेशा अपने दादा का चहेता रहा है।

Image credits: instagram

नीता अंबानी के डेडिकेशन को आप करेंगे सैल्यूट, अनंत ने बताया मां का सच

आखिर Anant को केलिए क्यों सबसे ज्यादा प्यार,Mukesh Ambani ने बताई वजह

क्या अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में विदेश से आया खाना?

कितने दिन चलेगा आपका LPG सिलेंडर, बताएगा ये खास नंबर, जानें कैसे