Hindi

IPL हार कर भी मालामाल हो जाएगी ये टीम, जानें किसे मिलेगा कितना पैसा

Hindi

IPL 2024 में हारने वाली टीम भी हो जाएगी मालामाल

IPL में 26 मई को KKR vs SRH का फाइनल मुकाबला है। बता दें कि इस बार फाइनल जीतने वाली टीम ही करोड़पति नहीं बनेगी, बल्कि हारने वाली टीम भी मालामाल होने वाली है।

Image credits: Instagram/iplt20
Hindi

जानें IPL जीतने-हारने वाली टीम को मिलेगा कितना पैसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL 2024 की विजेता टीम को बतौर इनाम 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

Image credits: Instagram/iplt20
Hindi

तीसरे-चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को भी बंपर पैसा

इसी तरह, तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमें भी निराश नहीं होंगी। तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 7 करोड़, जबकि चौथे नंबर वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।

Image credits: Instagram/iplt20
Hindi

RR को 7 करोड़ जबकि RCB को मिलेंगे 6.5 करोड़ रुपए

इस हिसाब से IPL 2024 में तीसरे नंबर पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को 7 करोड़ और चौथे नंबर पर रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को 6.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

Image credits: Instagram/iplt20
Hindi

ऑरेंज-पर्पल कैप जीतने वाले को 15-15 लाख

इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप जीतने वाले प्लेयर्स को बतौर ईनाम 15-15 लाख रुपए मिलेंगे। ऑरेंज कैप की रेस में टॉप पर विराट कोहली, जबकि पर्पल कैप में हर्षल पटेल का नाम है।

Image credits: Instagram/Virat.kohli
Hindi

सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले के पास होती है ऑरेंज-पर्पल कैप

बता दें कि ऑरेंज कैप एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के पास होती है। वहीं पर्पल कैंप सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर को मिलती है।

Image credits: Getty
Hindi

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर को 20 लाख का अवॉर्ड

IPL 2024 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी है, जिसे जीतने वाले को 20 लाख रुपए नगद दिए जाएंगे।

Image credits: FB @ Rajasthan Royals

5 करोड़ की घड़ी, 15 Cr के दो घर, ऐसी लाइफ जीते हैं KKR के श्रेयस अय्यर

अनंत-राधिका की शादी: कब होगी हल्दी-मेहंदी संगीत की रस्म, जानें Details

FD पर भर-भरकर ब्याज दे रहे 7 बैंक, जानिए क्या हैं ताजा रेट्स

कुबेर का खजाना बनेगा अडानी ग्रुप का ये शेयर, देगा जोरदार रिटर्न !