Business News

5 करोड़ की घड़ी, 15 Cr के दो घर, ऐसी लाइफ जीते हैं KKR के श्रेयस अय्यर

Image credits: Social media

पेरेंट्स और बहन के साथ मुंबई में रहते हैं श्रेयस अय्यर

KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने पेरेंट्स और बहन के साथ मुंबई स्थित आलीशान घर में रहते हैं। उनके इस लग्जरी घर की कीमत 12 करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram

श्रेयस अय्यर का घर ‘लोधा वर्ल्ड क्रेस्ट’ टॉवर के टॉप फ्लोर पर

श्रेयस अय्यर का ये आलीशान घर मुंबई के लोअर परेल में है। उनका फ्लैट ‘लोधा वर्ल्ड क्रेस्ट’ टॉवर के टॉप फ्लोर पर है। अय्यर का ये फ्लैट 2618 स्क्वेयर फीट में फैला है।

Image credits: Instagram

श्रेयस अय्यर के पास अहमदाबाद में भी आलीशान घर

मुंबई के अलावा श्रेयस अय्यर के पास अहमदाबाद में भी एक शानदार घर है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है।

Image credits: facebook

श्रेयस अय्यर के अहमदाबाद वाले घर में होम थिएटर

अहमदाबाद वाले घर में श्रेयस अय्यर ने होम थिएटर बनवाया है। फुर्सत के पलों में वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां फिल्में देखना पसंद करते हैं।

Image credits: facebook

5 करोड़ की घड़ी पहनते हैं Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर लग्जरी आइटम्स के शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में 5 करोड़ की Patek Philippe's Nautilus घड़ी है। इसके अलावा उनके पास 45 लाख की ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक वॉच भी है।

Image credits: Instagram

IPL में KKR से श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए मिले

अय्यर को IPL में KKR टीम की तरफ से 12.25 करोड़ रुपए मिलते हैं। अय्यर टीम इंडिया की B ग्रेड कैटेगरी में शामिल हैं, जहां से उन्हें BCCI द्वारा बतौर फीस सालाना 3 करोड़ रुपए मिलते हैं।

Image credits: Instagram

मैच फीस के अलावा विज्ञापनों से कमाते हैं श्रेयस अय्यर

मैच फीस के अलावा अय्यर की कमाई का मेन सोर्स विज्ञापन हैं। श्रेयस Boat, मान्यवर, Dream11 जैसे कई ब्रांड के एंडोर्समेंट करते हैं। वो एक विज्ञापन के लिए 1-2 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।

Image credits: Instagram

कई लग्जरी कारों के मालिक हैं Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर कई लग्जरी कारों के मालिक हैं। उनके कलेक्शन में लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन, मर्सिडीज-बेंज G63 AMG, AudiS5 जैसी कई आलीशान गाड़ियां हैं।

Image credits: Instagram

58 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं श्रेयस अय्यर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर के पास करीब 58 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। इसमें उनके 2 घर, लग्जरी कारें, महंगी घड़ियां और दूसरी कई चीजें भी शामिल हैं।

Image credits: Instagram