Hindi

32 रुपए वाला शेयर हुआ 250 का, 7 महीने में 8 गुना कर दिया पैसा

Hindi

निवेशकों के लिए सोना बना IREDA का शेयर

सरकारी कंपनी इरेडा (IREDA) का शेयर निवेशकों के लिए सोना बन चुका है। 8 जुलाई को इस शेयर में 17% से ज्यादा की तेजी रही।

Image credits: freepik
Hindi

ऑलटाइम हाई पर पहुंचा IREDA का Stock

एक समय तो IREDA के शेयर ने अपना ऑलटाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद में 246.38 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों आई इरेडा के शेयर में तेजी

बजट से पहले इरेडा के शेयर में जोरदार तेजी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि बढ़ती बिजली मांग और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सरकार रिन्यूएबल एनर्जी पर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

जानें क्या करती है IREDA

ऐसे में IREDA के शेयर में बजट से पहले जोरदार तेजी दिख रही है। कंपनी सोलर पावर, विंड एनर्जी के क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को लोन प्रोवाइड कराती है।

Image credits: freepik
Hindi

रिन्यूएबल एनर्जी की फंडिंग से जुड़ी NBFC कंपनियों को होगा फायदा

माना जा रहा है कि बजट में कुछ ऐसे प्रोविजन किए जा सकते हैं, जिसके चलते रिन्यूएबल एनर्जी की फंडिंग से जुड़ी NBFC कंपनी इरेडा सस्ते दर पर फंड जुटा सकेगी। इसका फायदा कंपनी को होगा।

Image credits: Getty
Hindi

निवेशकों को दिया 8 गुना रिटर्न

बता दें कि IREDA का IPO नवंबर, 2023 में 32 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। तब से अब तक इस शेयर ने निवेशकों को अपने इश्यू प्राइस से करीब 8 गुना रिटर्न दिया है।

Image credits: freepik
Hindi

IREDA का मार्केट कैप बढ़कर 66,221 करोड़ रुपए पहुंचा

IREDA का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 248.85 रुपए और 52 वीक लो 50 रुपए है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 66,221 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

Image credits: freepik

आपके पास भी हैं इन कंपनियों के शेयर तो हो जाएंगे मालामाल, जानें कैसे

Ambani के बेटे पर कैसे फिदा हुईं राधिका, इस एक 1 चीज ने मिलाए दिल

Budget 2024: सैलरीड क्लास को इस बार मिल सकते हैं 3 बड़े तोहफे

राधिका से ज्यादा अनंत अंबानी की साली का जलवा, हीरोइनें भी लगीं फीकी