सरकारी कंपनी इरेडा (IREDA) का शेयर निवेशकों के लिए सोना बन चुका है। 8 जुलाई को इस शेयर में 17% से ज्यादा की तेजी रही।
एक समय तो IREDA के शेयर ने अपना ऑलटाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद में 246.38 रुपए के लेवल पर बंद हुआ।
बजट से पहले इरेडा के शेयर में जोरदार तेजी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि बढ़ती बिजली मांग और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए सरकार रिन्यूएबल एनर्जी पर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।
ऐसे में IREDA के शेयर में बजट से पहले जोरदार तेजी दिख रही है। कंपनी सोलर पावर, विंड एनर्जी के क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों को लोन प्रोवाइड कराती है।
माना जा रहा है कि बजट में कुछ ऐसे प्रोविजन किए जा सकते हैं, जिसके चलते रिन्यूएबल एनर्जी की फंडिंग से जुड़ी NBFC कंपनी इरेडा सस्ते दर पर फंड जुटा सकेगी। इसका फायदा कंपनी को होगा।
बता दें कि IREDA का IPO नवंबर, 2023 में 32 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आया था। तब से अब तक इस शेयर ने निवेशकों को अपने इश्यू प्राइस से करीब 8 गुना रिटर्न दिया है।
IREDA का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 248.85 रुपए और 52 वीक लो 50 रुपए है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 66,221 करोड़ रुपए पहुंच गया है।