आपके पास भी हैं इन कंपनियों के शेयर तो हो जाएंगे मालामाल, जानें कैसे
Business News Jul 08 2024
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Linkedin
Hindi
कई कंपनियों ने किया निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान
वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए कई कंपनियों ने अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इनमें कुछ कंपनियां तो ऐसी हैं, जो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा देने वाली हैं।
Image credits: Getty
Hindi
आपके पास हैं इन कंपनियों के Stocks तो होगी मोटी कमाई
अगर आपके पास भी रिकॉर्ड डेट तक इन कंपनियों के शेयर हैं, तो मोटी कमाई होना निश्चित है।
20 Microns Ltd, Anant Raj Ltd, AU Small Finance Bank, Axis Bank, Blue Dart Express, Indus Finance, IOC, Jubilant FoodWorks, Ujjivan Small Finance Bank, Utkarsh Small Finance Bank
Image credits: depositphotos
Hindi
डिविडेंड बांटने से कंपनी पर बढ़ता है भरोसा
बता दें कि डिविडेंड बांटने से निवेशकों का कंपनियों के प्रति भरोसा बढ़ता है। इसके अलावा डिविडेंड मिलने से निवेशकों की रेगुलर इनकम भी होती रहती है।
Image credits: Freepik
Hindi
क्या होता है Dividend?
डिविडेंड, किसी भी कंपनी द्वारा कमाया गया वो हिस्सा होता है, जिसे वो अपने शेयरधारकों में बांटती है। इसके लिए एक रिकॉर्ड डेट तय की जाती है।