स्टॉक ब्रोकिंग ऐप Groww आज के समय में देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म बन चुकी है। इसके को-फाउंडर और CEO ललित केशरे हैं।
ललित केशरे किसान के बेटे हैं। उन्होंने नौकरी छोड़कर बिजनेस की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में उन्होंने नया स्टार्टअप शुरू किया, जिसमें कामयाब रहे।
ललित की पैदाइश मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के लेपा गांव की है। उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ। किसान होने के बावजूद ललित के पिता ने उनकी पढ़ाई-लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।
12वीं तक की पढ़ाई खरगोन से करने के बाद ललित ने IIT का एग्जाम दिया और अच्छे नंबरों से क्लियर किया। इसके बाद उनका एडमिशन IIT बॉम्बे में हो गया।
IIT से डिग्री लेने के बाद ललित केशरे ने कुछ दिन फ्लिपकार्ट में नौकरी की। हालांकि, 2016 में उन्होंने लाखों रुपये के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी।
फ्लिपकार्ट से नौकरी छोड़ने के बाद ललित ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर ग्रो (Groww) कंपनी शुरू की। 7 साल के अंदर ही ग्रो देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी बन गई।
ग्रो (Groww) के फाउंडर ललित केशरे के अलावा हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह हैं। आज के समय में ग्रो भारत की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म बन चुकी है।
ग्रो (Groww) स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, IPO, अमेरिकी स्टॉक,फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, FD और गोल्ड में इन्वेस्ट करने में मदद करती है।