जानें एक किसान के बेटे ने कैसे खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी?
Business News Dec 22 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:social media
Hindi
Groww के को-फाउंडर और CEO हैं ललित केशरे
स्टॉक ब्रोकिंग ऐप Groww आज के समय में देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म बन चुकी है। इसके को-फाउंडर और CEO ललित केशरे हैं।
Image credits: social media
Hindi
किसान के बेटे हैं ललित केशरे
ललित केशरे किसान के बेटे हैं। उन्होंने नौकरी छोड़कर बिजनेस की शुरुआत की थी। हालांकि, उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में उन्होंने नया स्टार्टअप शुरू किया, जिसमें कामयाब रहे।
Image credits: social media
Hindi
मध्य प्रदेश के खरगोन में पैदा हुए ललित केशरे
ललित की पैदाइश मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के लेपा गांव की है। उनका जन्म एक किसान परिवार में हुआ। किसान होने के बावजूद ललित के पिता ने उनकी पढ़ाई-लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Image credits: social media
Hindi
ललित केशरे ने IIT बॉम्बे से ली डिग्री
12वीं तक की पढ़ाई खरगोन से करने के बाद ललित ने IIT का एग्जाम दिया और अच्छे नंबरों से क्लियर किया। इसके बाद उनका एडमिशन IIT बॉम्बे में हो गया।
Image credits: social media
Hindi
पढ़ाई के बाद ललित ने कुछ दिन नौकरी भी की
IIT से डिग्री लेने के बाद ललित केशरे ने कुछ दिन फ्लिपकार्ट में नौकरी की। हालांकि, 2016 में उन्होंने लाखों रुपये के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी।
Image credits: social media
Hindi
नौकरी छोड़ने के बाद ललित ने 3 दोस्तों के साथ खड़ी की Groww
फ्लिपकार्ट से नौकरी छोड़ने के बाद ललित ने 3 दोस्तों के साथ मिलकर ग्रो (Groww) कंपनी शुरू की। 7 साल के अंदर ही ग्रो देश की सबसे बड़ी ब्रोकरेज कंपनी बन गई।
Image credits: social media
Hindi
देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म बन चुकी है Groww
ग्रो (Groww) के फाउंडर ललित केशरे के अलावा हर्ष जैन, ईशान बंसल और नीरज सिंह हैं। आज के समय में ग्रो भारत की सबसे बड़ी ब्रोकिंग फर्म बन चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
Groww के जरिए इन चीजों में कर सकते हैं निवेश
ग्रो (Groww) स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड, IPO, अमेरिकी स्टॉक,फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस, FD और गोल्ड में इन्वेस्ट करने में मदद करती है।