Hindi

इस हफ्ते कमाई के 1 नहीं कई मौके, खुलने जा रहे 4 बड़े IPO

Hindi

जून का पहला हफ्ता शेयर बाजार के लिए रोमांचक

जून महीने का पहला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी रोमांचक रहने वाला है। तमाम एग्जिट पोल NDA की सरकार बनते हुए दिखा रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

चुनाव नतीजों के साथ ही बाजार में आ रहे कई IPO

4 जून को चुनावी नतीजों से पहले ही शेयर बाजार में कुछ आईपीओ दस्तक देने वाले हैं। इनमें कुछ मेनबोर्ड तो कुछ SME कैटेगरी के IPO हैं।

Image credits: freepik
Hindi

IPO में बिना जोखिम मोटी कमाई का मौका

निवेशक चाहें तो इन IPO में बिना किसी जोखिम के पैसा लगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं। जानते हैं इन आईपीओ की डिटेल्स।

Image credits: freepik
Hindi

1- क्रोनॉक्स लैब साइंसेज आईपीओ (Kronox Lab Sciences IPO)

Kronox Lab Sciences IPO 3 से 5 जून के बीच खुलेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 129-136 रुपए रखा है। इसकी लिस्टिंग 10 जून को BSE और NSE पर होगी।

Image credits: freepik
Hindi

2- सैट्रिक्स इन्फॉर्मेशन आईपीओ (Sattrix Information Security)

Sattrix Information Security आईपीओ 5 से 7 जून के बीच ओपन रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 121 रुपए प्रति शेयर तय किया है। लिस्टिंग 12 जून को होगी।

Image credits: freepik
Hindi

3- मेजेंटा लाइफकेयर आईपीओ (Magenta Lifecare IPO)

Magenta Lifecare का IPO भी 5 से 7 जून के बीच ओपन रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 35 रुपए प्रति शेयर रखा है। शेयरों की लिस्टिंग 12 जून को होगी।

Image credits: freepik
Hindi

4- 3सी आईटी साल्यूशन आईपीओ (3C IT Solutions & Telecoms IPO)

3C IT Solutions & Telecoms का IPO 4 से 7 जून के बीच ओपन रहेगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 52 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है। लिस्टिंग 12 जून को होगी

Image credits: freepik

4 साल में बना दिए 1 लाख के 22 लाख, शेयर है या जादूगर!

Exit Poll से खिलेंगी शेयर बाजार की बाछें, कौन से Stock बनेंगे रॉकेट

दो हफ्ते के लिए इन 5 शेयरों में लगा दें पैसा, रिटर्न खुश कर देगा !

दौलत में भले अंबानी से आगे निकले अडानी, लेकिन 5 मामलों में अब भी पीछे!