शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक शेयर है रेलवे से जुड़ी कंपनी RVNL का।
Rail Vikas Nigam Ltd के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 4 साल पहले इस शेयर की कीमत महज 17 रुपए थी, जो अब 380 रुपए पहुंच गई है।
कोविड के समय यानी 29 मई, 2020 को RVNL का शेयर 17 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन इसके बाद से इसमें जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है।
फिलहाल RVNL का शेयर 380.75 रुपए पर है। वहीं इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 399.90 और 52 वीक लोएस्ट लेवल 110.60 रुपए है।
RVNL के स्टॉक में अगर किसी शख्स ने 4 साल पहले यानी 2020 में 1 लाख रुपए लगाए होंगे, तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 22 लाख रुपए हो चुकी है।
बता दें कि RVNL ने 6 महीने में दोगुने से ज्यादा रिटर्न दिया है। 30 नवंबर 2023 को ये स्टॉक 164.20 रुपये पर था। वहीं, अब ये 132 प्रतिशत बढ़त के बाद यह 380 रुपये के पार पहुंच गया है।
पिछले एक साल की बात करें तो RVNL के स्टॉक ने करीब 230% का रिटर्न दिया है। 30 मई 2023 को ये स्टॉक 115 रुपये पर था। वहीं, अब 230 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 380 रुपये पर है।