Hindi

4 साल में बना दिए 1 लाख के 22 लाख, शेयर है या जादूगर!

Hindi

रेलवे से जुड़ी कंपनी RVNL के शेयर ने दिया बंपर रिटर्न

शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक शेयर है रेलवे से जुड़ी कंपनी RVNL का।

Image credits: Getty
Hindi

17 रुपए का शेयर पहुंचा 380 के पार

Rail Vikas Nigam Ltd के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 4 साल पहले इस शेयर की कीमत महज 17 रुपए थी, जो अब 380 रुपए पहुंच गई है।

Image credits: freepik
Hindi

मई 2020 में महज 17 रुपए थी RVNL के शेयर की कीमत

कोविड के समय यानी 29 मई, 2020 को RVNL का शेयर 17 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। लेकिन इसके बाद से इसमें जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है।

Image credits: freepik
Hindi

399 रुपए का हाइएस्ट लेवल टच कर चुका RVNL का Stock

फिलहाल RVNL का शेयर 380.75 रुपए पर है। वहीं इसका 52 वीक हाइएस्ट लेवल 399.90 और 52 वीक लोएस्ट लेवल 110.60 रुपए है।

Image credits: freepik
Hindi

RVNL के शेयर में 4 साल पहले लगाए लाख रुपए अब बन चुके 22 लाख

RVNL के स्टॉक में अगर किसी शख्स ने 4 साल पहले यानी 2020 में 1 लाख रुपए लगाए होंगे, तो आज की तारीख में उसकी रकम बढ़कर 22 लाख रुपए हो चुकी है।

Image credits: freepik
Hindi

RVNL ने 6 महीने में दिया 132% का रिटर्न

बता दें कि RVNL ने 6 महीने में दोगुने से ज्यादा रिटर्न दिया है। 30 नवंबर 2023 को ये स्टॉक 164.20 रुपये पर था। वहीं, अब ये 132 प्रतिशत बढ़त के बाद यह 380 रुपये के पार पहुंच गया है।

Image credits: Getty
Hindi

1 साल में RVNL ने दिया 230% का रिटर्न

पिछले एक साल की बात करें तो RVNL के स्टॉक ने करीब 230% का रिटर्न दिया है। 30 मई 2023 को ये स्टॉक 115 रुपये पर था। वहीं, अब 230 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 380 रुपये पर है।

Image Credits: freepik