भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों से जोरदार तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार 22 दिसंबर को LIC के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गए।
LIC का शेयर 22 दिसंबर को 788 रुपए पर खुला और एक समय 821 रुपए के 52 वीक हाई लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई।
फिलहाल LIC का शेयर 3.82% तेजी के साथ 793 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि एलआईसी के शेयर का 52 वीक लोएस्ट लेवल 530 रुपए का है।
LIC के शेयर में भले ही तूफानी तेजी दिख रही है, लेकिन जिन निवेशकों ने इसके आईपीओ में पैसा लगाया था वो अब भी घाटे में ही चल रहे हैं।
दरअसल, जब LIC की लिस्टिंग हुई थी, तब से लेकर इस शेयर में निवेशकों को लॉस ही हुआ है। एलआईसी की लिस्टिंग 17 मई, 2022 को हुई थी। इसका इश्यू प्राइस 902-949 रुपए था।
LIC का शेयर लगभग 9 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मार्केट में लिस्ट हुआ था। इसका आईपीओ साइज 20,557 करोड़ रुपये था। वहीं शेयर 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
पिछले एक महीने में LIC के शेयर करीब 30 प्रतिशत उछल गए हैं। वहीं, एक साल में इसके शेयरों में 16 प्रतिशत की तेजी आई है।
LIC आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 949 रुपए से तुलना करें तो अभी भी इसके शेयर में करीब 150 रुपए का नुकसान है। मतलब आईपीओ में जिन्हें शेयर अलॉट हुए, वो अब भी घाटे में हैं।
बता दें कि LIC ने वित्त वर्ष 2024 के पहले 6 महीनों में 80.60 लाख पॉलिसियां बेची हैं। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में 83.59 लाख पॉलिसियां बेची थीं।