Hindi

LIC के शेयर में बंपर तेजी, लेकिन अब भी घाटे से नहीं उबर पाए IPO निवेशक

Hindi

52 वीक हाई पर पहुंचा LIC का शेयर

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में पिछले कुछ हफ्तों से जोरदार तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार 22 दिसंबर को LIC के शेयर 52 वीक हाई पर पहुंच गए।

Image credits: Social media
Hindi

821 रुपए के हाइएस्ट लेवल पर पहुंचा LIC का शेयर

LIC का शेयर 22 दिसंबर को 788 रुपए पर खुला और एक समय 821 रुपए के 52 वीक हाई लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई।

Image credits: Getty
Hindi

LIC के शेयर में दिखी 4% की तेजी

फिलहाल LIC का शेयर 3.82% तेजी के साथ 793 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि एलआईसी के शेयर का 52 वीक लोएस्ट लेवल 530 रुपए का है।

Image credits: Getty
Hindi

LIC के शेयर में तेजी के बावजूद IPO निवेशक अब भी घाटे में

LIC के शेयर में भले ही तूफानी तेजी दिख रही है, लेकिन जिन निवेशकों ने इसके आईपीओ में पैसा लगाया था वो अब भी घाटे में ही चल रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

लिस्टिंग के बाद से ही नुकसान में हैं LIC के आईपीओ निवेशक

दरअसल, जब LIC की लिस्टिंग हुई थी, तब से लेकर इस शेयर में निवेशकों को लॉस ही हुआ है। एलआईसी की लिस्टिंग 17 मई, 2022 को हुई थी। इसका इश्यू प्राइस 902-949 रुपए था।

Image credits: Getty
Hindi

9% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ था LIC का स्टॉक

LIC का शेयर लगभग 9 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मार्केट में लिस्ट हुआ था। इसका आईपीओ साइज 20,557 करोड़ रुपये था। वहीं शेयर 2.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Image credits: freepik
Hindi

LIC के शेयर में पिछले एक महीने में 30% की तेजी

पिछले एक महीने में LIC के शेयर करीब 30 प्रतिशत उछल गए हैं। वहीं, एक साल में इसके शेयरों में 16 प्रतिशत की तेजी आई है।

Image credits: freepik
Hindi

आईपीओ प्राइस से अब भी हर शेयर में 150 का नुकसान

LIC आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 949 रुपए से तुलना करें तो अभी भी इसके शेयर में करीब 150 रुपए का नुकसान है। मतलब आईपीओ में जिन्हें शेयर अलॉट हुए, वो अब भी घाटे में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

LIC ने बेचीं 80 लाख से ज्यादा पॉलिसियां

बता दें कि LIC ने वित्त वर्ष 2024 के पहले 6 महीनों में 80.60 लाख पॉलिसियां बेची हैं। वहीं, पिछले साल की समान अवधि में 83.59 लाख पॉलिसियां बेची थीं।

Image credits: Getty

जानें एक किसान के बेटे ने कैसे खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी?

जानें आपके शहर में कितना सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, क्या है ताजा रेट

22 दिसंबर को सोने की कीमतों में ठहराव, जानें 22, 24 कैरेट गोल्ड का भाव

पाकिस्तान की 10 सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस, 1 का तो इस भारतीय से अफेयर