आज शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। वोटर्स का उत्साह चरम पर है। ऐसे में कई कंपनियां उनके लिए जबरदस्त ऑफर और डिस्काउंट लेकर आई हैं।
कई कंपनियां वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खास ऑफर लेकर आई हैं। मतदाताओं को एविएशन से लेकर रेस्तरां तक की सर्विसेज पर डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं।
एअर इंडिया एक्सप्रेस 18 से 22 साल की उम्र वाले फर्स्ट टाइम वोटर्स को वोट डालने पर किराए में 19 प्रतिशत तक की छूट दे रही हैं। यह डिस्काउंट डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट पर है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल राइड हेलिंग सर्विस देने वाली कंपनी ब्लूस्मार्ट वोटर्स को पोलिंग बूथ तक लाने और ले जाने के लिए किराए में छूट दे रही है। ऑफर दिल्ली और बेंगलुरू में वोटर्स के लिए है
बेंगलुरू में वोट डालकर आने वाले वोटर्स को एम्युजमेंट पार्क चेन वंडरला में जाने के लिए टिकटों पर छूट मिल रही है। 15 परसेंट के डिस्काउंट पर टिकट खरीद सकते हैं।
वोट डालने वालों को एनरिच अपने सलून चेन में 50 परसेंट का तगड़ा डिस्काउंट और रिवॉर्ड पॉइंट्स दे रही है। ऑफर इंदौर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद और बेंगलुरू जैसे शहरों के लिए है।
एनरिच सैलून के किसी भी चेन में बाल कटवाने जाने पर वोटर्स को जो छूट मिल रही है, वह एक हफ्ते तक के लिए वैलिड है। ऐसे में मतदाता इसका फायदा उठा सकते हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वोट डालकर आने वालों को नोएडा में कैफे डेल्ही हाइट्स, एफ बार, आइ सैक्ड न्यूटन, नोएडा सोशल, द बीयर कैफे में स्पेशल डिस्काउंट मिल रहा है। इसका फायदा उठा सकते हैं।