Hindi

ये है पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, इतने करोड़ की मालकिन

Hindi

संगीता का स्टेज नेम परवीन रिजवी है

संगीता उर्फ परवीन रिजवी का नाम पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस में शामिल है। उनका असली नाम संगीता है, जबकि परवीन रिजवी उनका स्टेज नेम है।

Image credits: Social Media
Hindi

बंटवारे से पहले कराची में हुआ संगीता का जन्म

संगीता का जन्म 14 जून 1947 को बंटवारे से पहले कराची शहर में हुआ था। हालांकि, विभाजन के बाद कराची पाकिस्तान में चला गया।

Image credits: Social Media
Hindi

संगीता ने 24 साल की उम्र में किया डेब्यू

संगीता ने महज 24 साल की उम्र में पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म 1971 में आई उर्दू फिल्म 'ये अमन' थी।

Image credits: Social Media
Hindi

संगीता ने टीवी सीरियल्स में भी किया काम

बतौर डायरेक्टर संगीता की पहली फिल्म 1976 में आई 'सोसायटी गर्ल' थी। संगीता ने 2010 में सीरियल 'दास्तान' से छोटे पर्दे यानी TV पर डेब्यू किया।

Image credits: Social Media
Hindi

संगीता की पहली शादी हुमायूं कुरैशी से हुई

संगीता की पहली शादी पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं कुरैशी से हुई थी। इससे उनकी एक बेटी भी हुई। हालांकि, कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

संगीता के दूसरे पति से दो बेटियां

इसके बाद संगीता ने बिजनेसमैन नवीद अकबर बट से शादी की। इस शादी से उनकी दो बेटियां हुईं। हालांकि, उनका तलाक हो गया लेकिन बेटियों की कस्टडी मिल गई।

Image credits: Social Media
Hindi

3 बहन और 1 भाई हैं संगीता

संगीता 2 बहनें और एक भाई है। बहनों के नाम हिना और कविता हैं। वहीं भाई का नाम रजा अली रिजवी है। रिजवी बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान के पिता हैं। यानी संगीता जिया की बुआ हैं।

Image credits: Social Media

23 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना, जानें रेलवे किसके लिए लाया ये स्कीम

बिना किसी की मदद सहारा रिफंड पोर्टल पर ऐसे करें अप्लाई, ये है प्रॉसेस

वो 57 देश कौन, जहां बिना Visa जा सकते हैं इंडियन

भारत के इस शहर में बनी दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग, जानें कीमत