अब ट्रेन के जनरल कोच के यात्रियों का पूरा सफर सिर्फ 23 रुपए में कट जाएगा। इसके लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने एक नया नियम बनाया है।
इसके मुताबिक, ट्रेन के जनरल कोच में यात्रियों को 20 रुपए में पूड़ी-सब्जी और अचार का पैकेट मिलेगा। साथ ही 3 रुपए में पानी की बोतल भी मिलेगी।
खाने के पैकेट में 7 पूड़ी, 150 ग्राम सब्जी और अचार मिलेगा। पैकेट में इतना खाना होगा कि 23 रुपए में आराम से यात्रियों का पेट भर जाएगा।
बता दें कि फिलहाल ये सुविधा नॉर्थ-वेस्ट रेलवे के फुलेरा, रेवाड़ी, अजमेर, आबू रोड, नागौर, जयपुर, अलवर, उदयपुर जैसे स्टेशनों पर शुरू की गई है।
इतना ही नहीं, सिर्फ 50 रुपए में स्नैक्स मील दिया जाएगा, जिसमें राजमा-चावल, खिचड़ी, छोले-कुल्चे, छोले-भटूरे, पावभाजी या मसाला डोसा जैसी चीजें मिलेंगी।
इसके अलावा रेलवे 2024 से श्रमिकों और लेबर क्लास के लिए हर दिन स्पेशल ट्रेन चलाने की प्लानिंग कर रहा है। यह ट्रेन नॉन एसी होंगी, जिसमें 22 से 26 कोच होंगे।
ये ट्रेनें उन राज्यों में चलाई जाएंगी, जहां से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं और उन्हें ज्यादा वेटिंग या भीड़भाड़ का सामना करना पड़ता है।
रेलवे के अफसरों के मुताबिक, ये ट्रेनें LHB कोच वाली होंगी और इसमें जनरल और स्लीपर क्लास के कोच लगाए जाएंगे।