Hindi

ये हैं शाहरुख खान के पड़ोसी, संपत्ति इतनी कि इनके सामने SRK भी 'गरीब'

Hindi

शाहरुख खान के पड़ोसी हैं अरबपति सुभाष रुनवाल

मुंबई के सबसे पॉश एरिया बैंडस्टैंड में शाहरुख खान का बंगला 'मन्नत' है। शाहरुख खान के पड़ोसी अरबपति सुभाष रुनवाल हैं।

Image credits: Shatabdi Gaurav
Hindi

कभी सिर्फ 100 रुपए लेकर मुंबई आए थे सुभाष रुनवाल

सुभाष रुनवाल कभी 100 रुपए लेकर मुंबई शहर आए थे, लेकिन आज उनका इतना बड़ा साम्राज्य है कि शाहरुख खान भी उनके सामने कहीं नहीं टिकते।

Image credits: Forbes
Hindi

मुंबई के टॉप डेवलपर्स में है रुनवाल ग्रुप का नाम

80 साल के सुभाष रुनवाल मुंबई के टॉप डेवलपर्स में से एक हैं। वे मिडिल क्लास फैमिलीज को उनके सपनों का आशियाना खरीदने में मदद करते हैं। सुभाष रुनवाल ग्रुप के चेयरमैन हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बेहद तंगहाली में हुई सुभाष रुनवाल की परवरिश

सुभाष रुनवाल की कहानी महाराष्ट्र के छोटे से शहर धुलिया से शुरू होती है। परवरिश के दौरान उन्होंने अपने पेरेंट्स को तंगहाली से गुजरते देखा। सुभाष ने पुणे से कॉमर्स में डिग्री ली

Image credits: Shatabdi Gaurav
Hindi

सिर्फ 100 रुपए लेकर मुंबई आए थे रुनवाल

21 साल की उम्र में वो अकाउंटेंट बनने का सपना लेकर मुंबई चले आए। 1964 में सुभाष रुनवाल जब मुंबई आए तो उनकी जेब में महज 100 रुपए थे।

Image credits: Runwal
Hindi

CA बनने के बाद रुनवाल ने कुछ साल नौकरी की

सुभाष रुनवाल ने मुंबई में स्ट्रगल किया और CA बन गए। 1967 में उन्हें अमेरिकी कंपनी में नौकरी मिल गई। लेकिन वे जल्द ही भारत लौट आए। 

Image credits: Runwal
Hindi

1978 में रुनवाल ने अपना बिजनेस शुरू किया

इसके बाद रुनवाल ने एक केमिकल कंपनी में काम किया। हालांकि, 1978 में उन्होंने अपना रास्ता खुद बनाने का फैसला किया और अपनी सारी कमाई रियल एस्टेट में इन्वेस्ट कर दी।

Image credits: Runwal
Hindi

रुनवाल ने सबसे पहले ठाणे में शुरू किया प्रोजेक्ट

रुनवाल ने सबसे पहले ठाणे में 22 एकड़ जमीन खरीदी और यहीं 10,000 वर्ग फुट की हाउसिंग सोसायटी के तौर पर अपना पहला प्रोजेक्ट शुरू किया।

Image credits: Runwal
Hindi

शाहरुख के बंगले मन्नत के बगल में रहते हैं सुभाष रुनवाल

रुनवाल के पास पुणे में 6 एकड़ का रुनवाल एस्टेट है। रुनवाल करीब 11,500 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। वहीं, SRK के पास करीब 5500 करोड़ की प्रॉपर्टी है।

Image credits: Forbes

अंबानी की बहू ने इस खूबसूरत ड्रेस में जीता दिल, जानें कीमत

फैजल से रामाधीर, कभी देखा है गैंग्स ऑफ वासेपुर के किरदारों का ये अवतार

सोना खरीदने का शानदार मौका, कम हुए दाम, चेक करें 1 अगस्त का रेट

घर बैठे आसानी से बनवाएं पासपोर्ट, जानें कितना आता है खर्च?