Hindi

ये हैं पाकिस्तान की 10 सबसे महंगी एक्ट्रेस, जानें कितनी है Fees

Hindi

मेहविश हयात (Mehwish Hayat)

फीस - 8 लाख रुपए
मेहविश हयात पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्हें 2012 में मूवी 'मेरे कातिल मेरे दिलदार' से पहचान मिली। पाकिस्तान सरकार ने उन्हें तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा है।

Image credits: Instagram
Hindi

माहिरा खान (Mahira Khan)

फीस - 3 से 5 लाख रुपए
माहिरा खान 2017 में शाहरुख खान के साथ फिल्म 'रईस' में काम कर चुकी हैं। माहिरा ने 2006 में बतौर VJ करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सबा कमर (Saba Qamar)

फीस - 3 से 4 लाख रुपए
सबा कमर 2017 में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म 'हिंदी मीडियम' में काम कर चुकी हैं। सबा कमर पाकिस्तान TV इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हानिया आमिर (Hania Amir)

फीस - 3 से 4 लाख रुपए
पाकिस्तान में डिंपल क्वीन के नाम से मशहूर हानिया आमिर ने करियर की शुरुआत 2016 में मूवी 'जानां' से की। हानिया वहां की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सनम बलोच (Sanam Baloch)

फीस - 2 से 3 लाख रुपए
सनम बलोच फवाद खान के साथ टीवी शो 'दास्तान' में काम कर चुकी हैं। उन्होंने दोराहा, मनचले, सेहरा तेरी प्यास, नूरपुर की रानी जैसे शोज में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऐनी जाफरी

फीस - 2 से 3 लाख रुपए
ऐनी जाफरी ने 2010 में टीवी शो 'ड्रीमर्स' से करियर शुरू किया। उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत 2013 में 'मैं हूं शाहिद अफरीदी'से की।

Image credits: Instagram
Hindi

सनम सईद (Sanam Saeed)

फीस - 2 से 2.5 लाख रुपए
38 साल की सनम सईद का जन्म लंदन में हुआ था। उन्होंने 2015 में फरहान हसन से शादी की। वे 'जिंदगी गुलज़ार है' में 'कशफ़ मुर्तज़ा'के रोल के लिए मशहूर हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इकरा अजीज (Iqra Aziz)

फीस - 1.5 से 2 लाख रुपए
इकरा अजीज ने 14 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी। वे 'किसे अपना कहें', 'गुस्ताख इश्क', 'कुर्बान', 'ताबीर' जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सायरा यूसुफ (Syra Yousuf)

फीस - 2 लाख रुपए
सायरा यूसुफ ने करियर की शुरुआत 2011 में टीवी शो 'मेरा नसीब' से की। उन्होंने हो मन जहां, चले थे साथ, प्रोजेक्ट गाजी जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

सजल अली (Sajal Aly)

फीस - 60 से 80 हजार रुपए
सजल अली पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में शुमार हैं। उन्होंने 2009 में सीरियल 'नादानियां' के अपने करियर की शुरुआत की थी।

Image credits: Instagram

ये है पाकिस्तान की सबसे अमीर हिंदू एक्ट्रेस, जानें कितने Cr की मालकिन

23 रुपए में मिलेगा भरपेट खाना, जानें रेलवे किसके लिए लाया ये स्कीम

बिना किसी की मदद सहारा रिफंड पोर्टल पर ऐसे करें अप्लाई, ये है प्रॉसेस

वो 57 देश कौन, जहां बिना Visa जा सकते हैं इंडियन