ईरान का एक कदम बढ़ा देगी लोन की EMI, बढ़ जाएगी महंगाई
Business News Apr 22 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
ईरान-इजराइल तनाव का प्रभाव
ईरान-इजराइल में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। इसका प्रभाव क्रूड ऑयल की कीमतों पर पड़ सकता है। कच्चे तेल की मांग में फिलहाल कोई उछाल नहीं है लेकिन आगे मांग के अनुमान कमजोर हैं।
Image credits: Social media
Hindi
महंगा हो सकता है लोन-EMI
ईरान के इजराइल के साथ सीधे तौर पर तनाव से बाजार काफी चिंतित है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर ईरान कुछ आगे बढ़ता है तो पेट्रोल-डीजल तो महंगे होंगे ही, कर्ज भी महंगा हो सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
बाजार की सबसे बड़ी टेंशन
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईरान-इजराइल टेशन से तेल-गैस की कीमतें बढ़ेंगी। अगर ईरान होरमुज जलसंधि या स्ट्रेट ऑफ होरमुज में जरा सी घेराबंदी कर दे तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
ईरान के कदम से क्या होगा
होरमुज जलसंधि बेहद संकरी है। जहाज सिर्फ 2 किमी चौड़े रुट से चलते हैं। यहां से तेल के कारोबार का 21% और ग्लोबल एलएनजी ट्रेड का 20% हिस्सा गुजरता है। इसका कोई वैकल्पिक रूट भी नहीं है
Image credits: Getty
Hindi
होरमुज जलसंधि घेराबंदी से क्या होगा
अगर जलसंधि की घेराबंदी ईरान करता है तो पेट्रोल-डीजल से लेकर लोन में राहत की उम्मीदों को भी झटका लगेगा। सप्लाई पर असर पड़ने से क्रूड ऑयल में उछाल तय है।
Image credits: X Twitter
Hindi
तेल का असर महंगाई पर
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सप्लाई घटने से फ्यूल की कीमतें बढ़ेंगी और दूसरे उत्पादों के दामों पर असर देखने को मिलेगा। जिससे महंगाई आसमान छू सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
लोन पर कैसे होगा असर
महंगाई बढ़ने से केंद्रीय बैंकों को सख्त नीतियों पर फोकस बनाना होगा।मूडीज पहले ही अनुमान जता चुका है कि कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से महंगाई दर बढ़ेगी, केंद्रीय बैंकों पर दबाव बढ़ेगा