Hindi

फटाफट मिलेगा लोन जब इतना रहेगा क्रेडिट स्कोर, जानें क्या करें?

Hindi

क्रेडिट स्कोर का महत्व

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, क्रेडिट स्कोर से लोन या क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने के ट्रैक रिकॉर्ड का पता चलता है। यह लोन पाने का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट माना जाता है। जो काम आसान कर देता है

Image credits: Getty
Hindi

लोन की लगातार बढ़ रही डिमांड

इसी साल जुलाई में RBI की जारी एक रिपोर्ट के मुतबिक, मार्च 2022 में कुल लोन में 8.6% होम लोन था, जो मार्च 2023 में बढ़कर 14.3 प्रतिशत हो गया। मतलब होम लोन की मांग काफी है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए

क्रेडिट स्कोर 300-900 रेंज तक होता है। 600 से कम क्रेडिट स्कोर कम होता है। 650-699 संतोषजनक, 700-749 अच्छा और 750-900 के बीच का स्कोर सबसे शानदार होता है।

Image credits: freepik
Hindi

क्रेडिट स्कोर का फायदा

एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे ज्यादा है तो आपको बैंक आसानी और अच्छी ब्याद दर पर होम या कोई लोन दे सकता है।

Image credits: freepik
Hindi

क्रेडिट स्कोर की गणना

क्रेडिट स्कोर की गणना में पिछले लोन चुकाने की हिस्ट्री 35%, क्रेडिट बैलेंस और यूटिलाइजेशन 30%, क्रेडिट लेने का समय 15%, नया क्रेडिट व क्रेडिट दोनों का 10-10 फीसदी हिस्सा होता है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाएं

एक्सपर्ट्स के अनुसार, क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो मॉनिटर करें, क्रेडिट कार्ड्स कैंसिल न करें, एलिजिबिलिटी चेक करें। एक समय में एक ही लोन लें, समय पर चुकाएं और भुगतान सही समय पर करें

Image credits: Getty
Hindi

क्रेडिट स्कोर कब कम होता है

लोन के भुगतान में डिफॉल्ट होने या बिल न चुका पाने पर क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है। ऐसे में क्रेडिट एजेंसी का भरोसा आप पर कम होता है और लोन मिलने में परेशानी आती है।

Image credits: Freepik
Hindi

क्रेडिट स्कोर कैसे मैनेज करें

अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए सही फाइनेंशियल प्लानिंग की जरूरत होती है। महीने के खर्चे, लोन और क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने का बजट तय हो। इमरजेंसी फंड क्रेडिट कार्ड पर निर्भरता कम करेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने क्या करें

अच्छा क्रेडिट स्कोर रखने के लिए सही तरह से मैनेजमेंट बेहद जरूरी होता है। ऐसा करने से असुरक्षित लोन डिफॉल्ट नहीं होगा और क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा। जिससे लोन आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Getty

तो इस वजह से अपना देश छोड़ रहे पाकिस्तानी, अब तक 1 करोड़ गए

जानें 25 नवंबर को सोने का भाव, आज कितना सस्ता-महंगा हुआ Gold

हिंदू लगाते रहे नारे, पाकिस्तान ने तोड़ा हिंगलाज माता का मंदिर

80% तक मुनाफा दे सकता है Tata Tech का IPO, जानें कितना चल रहा GMP