एक्सपर्ट्स के मुताबिक, क्रेडिट स्कोर से लोन या क्रेडिट कार्ड के बिल चुकाने के ट्रैक रिकॉर्ड का पता चलता है। यह लोन पाने का सबसे बड़ा सर्टिफिकेट माना जाता है। जो काम आसान कर देता है
इसी साल जुलाई में RBI की जारी एक रिपोर्ट के मुतबिक, मार्च 2022 में कुल लोन में 8.6% होम लोन था, जो मार्च 2023 में बढ़कर 14.3 प्रतिशत हो गया। मतलब होम लोन की मांग काफी है।
क्रेडिट स्कोर 300-900 रेंज तक होता है। 600 से कम क्रेडिट स्कोर कम होता है। 650-699 संतोषजनक, 700-749 अच्छा और 750-900 के बीच का स्कोर सबसे शानदार होता है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आपका क्रेडिट स्कोर 750 या इससे ज्यादा है तो आपको बैंक आसानी और अच्छी ब्याद दर पर होम या कोई लोन दे सकता है।
क्रेडिट स्कोर की गणना में पिछले लोन चुकाने की हिस्ट्री 35%, क्रेडिट बैलेंस और यूटिलाइजेशन 30%, क्रेडिट लेने का समय 15%, नया क्रेडिट व क्रेडिट दोनों का 10-10 फीसदी हिस्सा होता है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार, क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो मॉनिटर करें, क्रेडिट कार्ड्स कैंसिल न करें, एलिजिबिलिटी चेक करें। एक समय में एक ही लोन लें, समय पर चुकाएं और भुगतान सही समय पर करें
लोन के भुगतान में डिफॉल्ट होने या बिल न चुका पाने पर क्रेडिट स्कोर कम हो जाता है। ऐसे में क्रेडिट एजेंसी का भरोसा आप पर कम होता है और लोन मिलने में परेशानी आती है।
अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए सही फाइनेंशियल प्लानिंग की जरूरत होती है। महीने के खर्चे, लोन और क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने का बजट तय हो। इमरजेंसी फंड क्रेडिट कार्ड पर निर्भरता कम करेगा।
अच्छा क्रेडिट स्कोर रखने के लिए सही तरह से मैनेजमेंट बेहद जरूरी होता है। ऐसा करने से असुरक्षित लोन डिफॉल्ट नहीं होगा और क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा। जिससे लोन आसानी से मिल जाएगा।