Hindi

होश उड़ा देगा सबसे महंगे होटल का 1 रात का किराया, आ जाए 2 BMW Car

Hindi

दुनिया का सबसे महंगा होटल कौन सा है

दुनिया का सबसे महंगा होटल दुबई में है। इसका नाम अटलांटिस द रॉयल (Atlantis The Royal) है।

Image credits: Pexels
Hindi

दुनिया के सबसे महंगे होटल का 1 रात किराया

अटलांटिस द रॉयल होटल के रॉयल मेंशन में 1 रात स्टे करने का किराया 100,000 अमेरिकी डॉलर यानी 87 लाख रुपए तक है। भारत में BMW 2 Series Gran Coupe की कीमत 44.40 लाख रुपए है।

Image credits: X Twitter
Hindi

क्या है होटल रूम की खासियत

अटलांटिस द रॉयल होटल के रॉयल मेंशन में शानदार 4 बेडरूम वाला कमरा है, जो दो लेवल पर पेंटहाउस है। इसमें 100 साल पुराने जैतून का पेड़ और गगनचुंबी एक पर्सनल फोयर है।

Image credits: Getty
Hindi

बेहद खूबसूरत है नजारा

रॉयल मेंशन अरब सागर पाम आइलैंड और दुबई स्काईलाइन का गजब का नजारा दिखाता है। इससे खूबसूरत दृश्य शायद ही कहीं देखने को मिले।

Image credits: Pexels
Hindi

एटलांटिस द रॉयल होटल किसने बनाया है

दुबई में बने इस होटल को अमेरिकी आर्किटेक्‍चर कोह पेडर्सन फॉक्‍स ने डिजाइन किया है। इसे करीब 20.83 लाख वर्गफुट में बनाया गया है। इसमें 795 कमरे और 231 रेसिडेंशियल भी बनाए गए हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

अटलांटिस द रॉयल में क्या-क्या है

प्राइवेट लॉबी और एस्‍केलेटर, 90 स्‍वीमिंग पूल है। गेस्‍ट चाहे तो 18-19वें फ्लोर बुक कराकर 16 कमरों को रिजर्व कर सकते हैं। होटल के स्विट प्राइवेसी-लग्‍जरी बढ़ाने की सुविधा देता है।

Image credits: Pexels
Hindi

अटलांटिस द रॉयल होटल में कमरे

इसमें दो मंजिला डुप्‍लेक्‍स स्विट बने हैं। इसमें 4 बेडरूम बुक कर सकते हैं। इसमें 3 किंग साइज बेड और 2 क्‍वीन साइज बेड हैं। गेस्‍ट को प्राइवेट स्‍टीम रूम भी होटल देता है।

Image credits: Freepik

कोई और तो नहीं ले रहा आपके नाम पर Loan, ये संकेत दिखें तो हो जाएं सावधान!

होटल स्टॉक बड़ा कमाल, खरीदकर रखें ले, पोर्टफोलियो होगा स्ट्रॉन्ग!

ब्रोकर बोले खरीदो! करंट लेवल से 21% रिटर्न दे सकता है ये बैंकिंग Stock

PM Kisan 19 Kist : इन किसानों का कट गया पत्ता, नहीं आएगी 19वीं किस्त