भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों में शामिल हो गए हैं।
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, दौलत के मामले में मुकेश अंबानी ने गूगल के सर्गेइ ब्रिन को पीछे छोड़ दिया है।
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल नेटवर्थ अब 115.1 अरब डॉलर हो गई है।
वहीं, उनसे पीछे गूगल के सर्गेई ब्रिन अब 11वें नंबर पर हैं। सर्गेई ब्रिन की दौलत 113.4 अरब डॉलर है।
अमीरों की लिस्ट में फ्रांस के अरबपति और LVMH के CEO बर्नार्ड अर्नाल्ट टॉप पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 222.2 अरब डॉलर (करीब 18.60 लाख करोड़ रुपए) है।
अमीरों की लिस्ट में टेस्ला के CEO एलन मस्क अब दूसरे नंबर पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 201.7 अरब डॉलर हो गई है।
अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेजॉन के जेफ बेजोस हैं, जिनकी कुल संपत्ति 188.4 अरब डॉलर है।
लिस्ट में चौथे नंबर पर Facebook के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 166.1 अरब डॉलर है।
अमीरों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर Oracle कम्युनिकेशन के लैरी एलिसन हैं, जिनकी कुल नेटवर्थ 136.1 अरब डॉलर है।
लिस्ट में भारत के दूसरे सबसे अमीर गौतम अडाणी 16वें नंबर पर हैं। गौतम अडाणी की नेटवर्थ 84 बिलियन डॉलर (करीब 69.6 लाख करोड़ रुपए) है। इस लिस्ट में टॉप 20 में सिर्फ 2 ही भारतीय हैं।