Hindi

सुधा मूर्ति ने लगाई वो मार की याद आई नानी,जानें किसे पड़े लेने के देने

Hindi

इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी हैं सुधा मूर्ति

देश की दूसरी सबसे बड़ी IT कंपनी इन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति को कौन नहीं जानता। सुधा मूर्ति की लाइफ के कई किस्से मशहूर हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सादगी और बेबाकी के लिए जानी जाती हैं सुधा मूर्ति

सुधा मूर्ति को उनकी सादगी और बेबाकी के लिए जाना जाता है। उन्होंने KBC के अलावा कपिल शर्मा शो में भी अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार वाकये सुनाए हैं।

Image credits: Social media
Hindi

सुधा मूर्ति ने एक लुटेरे को याद दिलाई थी नानी

सुधा मूर्ति की लाइफ के बारे में लोग काफी कुछ जानना चाहते हैं। हालांकि, कम ही लोगों को पता होगा कि एक बार उन्होंने लुटेरे को वो मार मारी थी कि उसे नानी याद आ गई थी।

Image credits: Social media
Hindi

चित्रा बनर्जी की किताब में सुधा मूर्ति के कई रोचक किस्से

दरअसल, चित्रा बनर्जी दिवाकरुणि ने नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति की लाइफ पर एक बुल लिखी है- जिसका नाम ‘एन अनकॉमन लव: द अर्ली लाइफ ऑफ सुधा एंड नारायण मूर्ति’ है।

Image credits: Social media
Hindi

बेहद खुले विचारों वाले थे सुधा मूर्ति के पेरेंट्स

इस किताब में सुधा मूर्ति की जिंदगी से जुड़े कई किस्से हैं। इसमें सुधा मूर्ति ने बताया कि उनके पेरेंट्स बिल्कुल खुले ख्यालों वाले थे। उन्होंने हमेशा मुझे खुलकर जीने के लिए कहा।

Image credits: Social media
Hindi

जब कान की बालियां छीनने आए चोर की कर दी पिटाई

किताब में सुधा मूर्ति की जिंदगी से जुड़ा एक वो वाकया भी है, जब एक चोर ने उनकी सोने की बालियां छीनने की कोशिश की। सुधा मूर्ति ने उसे वो मार लगाई कि वो जिंदगीभर नहीं भूल सकता।

Image credits: Open Magazine
Hindi

डांट लगाने के बाद वहां से रफूचक्कर हो गया लुटेरा

सुधा मूर्ति के मुताबिक, चेन स्नैचर ने अचानक मुझ पर हमला कर दिया। मैंने उससे डरे बिना अपने छाते से उसे वो मार मारी कि वो माफी मांगने लगा। मेरे डांट लगाने के बाद वो वहां से भाग गया।

Image credits: Social media
Hindi

बस में अकेले सफर करती थीं सुधा मूर्ति

सुधा मूर्ति ने इस किताब में बताया है कि उनके पेरेंट्स कभी कोई काम करने से नहीं रोकते थे। यहां तक कि सुधा बस में अकेले सफर करती थीं। उन्हें अपने भाई की तरह पूरी आजादी थी।

Image credits: Social media
Hindi

बाल छोटे रखने के साथ ही पैंट पहनती थीं सुधा मूर्ति

सुधा मूर्ति के मुताबिक, वो अपने बाल छोटे रखने के साथ ही पैंट भी पहनती थीं। उस दौर में लड़कियों के लिए ये बहुत बड़ी बात होती थी। हालांकि, उनके परिवार ने कभी नहीं रोका।

Image Credits: Social media