करोड़पति बनना है तो अपनाएं निवेश का सबसे आसान और स्मार्ट फॉर्मूला !
Business News Feb 21 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
SIP निवेश क्या है
SIP यानी सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान। जिसका मतलब नियम बनाकर निवेश का प्लान बनाना है। यह निवेश का सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका माना जाता है और आज काफी पॉपुलर है।
Image credits: Getty
Hindi
SIP कहां करते हैं
एसआईपी से शेयरों में निवेश होता है। डेट या कमॉडिटी जैसे गोल्ड में भी SIP कर सकते हैं। एसेट मैनेजमेंट कंपनियां एसआईपी के अलग-अलग विकल्प उपलब्ध कराती हैं।
Image credits: Getty
Hindi
SIP से करोड़पति कैसे बने
एसआईपी पर रिटर्न मिलना कई बातों पर निर्भर करता है। कई बार जबरदस्त तो कई बार मामूली रिटर्न मिल सकता है। अगर औसत रिटर्न 15% मान लें तो कुछ सालों में ही करोड़पति बन सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
करोड़पति बनने हर महीने कितना निवेश
SIP कैलकुलेटर के हिसाब से अगर 15% रिटर्न पर 10,000 मंथली SIP निवेश को देखें तो 10 साल में 27.86 लाख रु., 15 साल में 67.68 लाख रु. और 20 साल में 1.52 करोड़ रु. मिल सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
अगर हर महीने 20 हजार SIP करें तो
औसत रिटर्न 15% मानकर मंथली 20,000 रुपए निवेश करते हैं तो 10 साल में 55.73 लाख, 15 साल में 1.36 करोड़ और 20 साल में 3.03 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कैसे मिलता है इतना रिटर्न
SIP से मिलने वाले रिटर्न कम्पाउंडिंग से आता है, जिसे चक्रवृद्धि ब्याज भी कहते हैं। एसआईपी में निवेश करने पर मूलधन लगातार बढ़ता रहता है और उसमें रिटर्न का पैसा जुड़ता रहता है।
Image credits: Freepik
Hindi
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।